Cricketers Pension: पेंशन डबल कर BCCI ने जीता दिल, पूर्व क्रिकेटरों पर अब होगी पैसों की बरसात
Cricketers Pension: बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी क्रिकेटरों के पैसे बढ़ाए जाने पर खुशी जाहिर की है.
बोर्ड के इस कदम से कई क्रिकेटरों को फायदा. (पीटीआई फोटो)
बोर्ड के इस कदम से कई क्रिकेटरों को फायदा. (पीटीआई फोटो)
Cricketers Pension: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन (Cricketers Pension) को बढ़ाने का काम किया है. बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन को बढ़ाने का फैसला किया गया है. पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को अब बढ़े हुए पैसों के साथ उनके पेंशन मिला करेंगे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीसीसीआई ने पूर्व फर्स्ट क्लास और टेस्ट क्रिकेटरों की पेंशन को दोगुना कर दिया है. अब तक जिन क्रिकेटरों की पेंशन 15,000 रुपये थी, उसे बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह से 37,500 रुपये की पेंशन को बढ़ाकर 60,000 रुपये कर दिया गया है. अब तक 50,000 रुपये पेंशन पाने वालों को अब 70,000 रुपये मिलेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने क्या कहा
इस फैसले से करीब 900 पूर्व क्रिकेटर्स और अंपायरों को फायदा होगा. बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी क्रिकेटरों के पैसे बढ़ाए जाने पर खुशी जाहिर की है. यह बहुत जरूरी है कि हमारे पूर्व क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति का ध्यान रखा जाए. खिलाड़ी जीवन रेखा बने रहते हैं और एक बोर्ड के रूप में यह हमारी जिम्मेदारी है कि एक बार उनके खेलने के दिन खत्म हो जाएं, तो हमें उनका ध्यान रखना चाहिए. सौरव गांगुली के अलावा कई और खिलाड़ी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने का काम कर रहे हैं.
बोर्ड के इस कदम से कई क्रिकेटरों को फायदा
वहीं आईसीए ने बयान में कहा कि बीसीसीआई की तरफ से की गई घोषणा का हमारे सदस्यों ने स्वागत किया है. विश्व भर में बढ़ती कीमतों और ब्याज से होने वाली आय में कमी के बीच बोर्ड के इस कदम से कई क्रिकेटरों को फायदा हुआ है. आईसीए अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने कहा कि मैं आभारी हूं कि बीसीसीआई ने हमारे इस अनुरोध को स्वीकार करके इस पर अमल किया है. मैं विशेष रूप से बीसीसीआई के सचिव जय शाह का उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं.
06:57 PM IST