Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा ने नितिन गडकरी से की अजीब डिमांड, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
Anand Mahindra: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने दोनों तरफ पेड़ों से घिरी खूबसूरत सड़क के एक वीडियो को रीट्वीट किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सरकार से गुजारिश की है. आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सड़क के दोनों तरफ पेड़ दिख रहे हैं. दूर से देखने पर सड़क एक सुरंग की तरह लग रही है. महिंद्रा ने उसे ‘ट्रनेल’ नाम दिया है.
I like tunnels, but frankly, I’d much rather go through this kind of ‘Trunnel’ …@nitin_gadkari ji, can we plan to purposefully plant some of these trunnels on the new rural roads you are building? https://t.co/6cE4njjGGi
— anand mahindra (@anandmahindra) August 27, 2022
ट्विटर पर ट्वीट हो रहा वायरल
आनंद महिंद्रा ने वीडियो क्लिप रीट्वीट करते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को टैग किया और उनसे अनुरोध किया कि अभी जो देश में नई ग्रामीण सड़कें बन रही हैं, उनके किनारे भी पेड़ लगाएं. उनका यह विचार ट्विटर पर वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं और अपने विचार शेयर कर रहे हैं.
2.2 मिलियन बार देखा गया वीडियो
इस वीडियो को अभी तक 2.2 मिलियन बार देखा जा चुका है. 44 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. वहीं 4448 यूजर्स ने वीडियो को री-ट्वीट किया है. एक यूजर ने लिखा कि भारत के ज्यादातर पुराने रोड ऐसे ही होता है. एक यूजर ने लिखा अच्छी सोच है, सरकार को इसपर काम करना चाहिए.
06:14 PM IST