Amarnath Yatra 2022: श्राइन बोर्ड का बड़ा फैसला, इस तारीख से कर सकेंगे अमरनाथ यात्रा
Amarnath Yatra 2022: बोर्ड के मुताबिक इस बार यात्रा 30 जून से शुरू होगी और रक्षा बंधन तक जारी रहेगी. यह यात्रा 43 दिनों की होगी. इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
Amarnath Yatra 2022: देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) के आ जाने के बाद से पिछले 2 सालों से अमरनाथ यात्रा बंद कर दी गई थी. लेकिन इसे दोबोरा से हालात के सुधरने के बाद इस साल शुरू किया जा रहा है. इस बात की जानकारी श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Shri Amarnath Shrine Board) ने रविवार को एक मीटिंग के दौरान दी थी. मीटिंग के दौरान श्राइन बोर्ड ने यात्रा की तारीखों की घोषणा कर दी है.
30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
बोर्ड के मुताबिक इस बार यात्रा (Shri Amarnath Yatra) 30 जून से शुरू होगी और रक्षा बंधन तक जारी रहेगी. यह यात्रा 43 दिनों की होगी. इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इस यात्रा के लिए अगले महीने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
पिछले 2 साल से बंद थी यात्रा
कोरोना की वजह से पिछले 2 साल से यह यात्रा बंद थी. अब महामारी के केस काफी कम होने के बाद लोग इस यात्रा के फिर से शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Shri Amarnath Shrine Board) ने रविवार को इस यात्रा की तारीखों की घोषणा कर बाबा के भक्तों को खुश होने का मौका दे दिया है.
श्री अमरनाथ गुफा का दर्शन करते हैं लोग
बता दें कि श्री अमरनाथ गुफा (Shri Amarnath Yatra) कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में हैं. मान्यता है कि वहां पर भगवान शिव (Lord Shiva) ने माता पार्वती को अमर होने की रहस्यकथा सुनाई थी. जिसे वहां गुफा में मौजूद 2 कबूतरों ने सुन लिया था. बर्फ से लदी पहाड़ों की चोटी पर बनी एक गुफा में हर साल प्राकृतिक रूप से शिवलिंग बनता है, जिसके दर्शनों के लिए लाखों लोग वहां पहुंचते रहे हैं.
05:27 PM IST