Amarnath Yatra Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, रोकी गई यात्रा, 5 लोगों की मौत
Amarnath Yatra Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास शाम साढ़े पांच बजे बादल फटने से एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें करीब पांच लोगों की मौत हो गई.
(Source: ANI)
(Source: ANI)
Amarnath Yatra Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को बादल फट गया, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि अन्य काफी लोगों के घायल होने की खबर है. हादसे के बाद फिलहाल अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. अमरनाथ गुफा के पास शाम साढ़े पांच बजे बादल फटा और भारी मात्रा में पानी बहकर आ गया. इसके चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए. मौके पर बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं.
जम्मू और कश्मीर डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बताया कि अमरनाथ गुफा के पास हुए इस हादसे में अभी तक 3 महिला और 2 पुरुषों के मारे जाने की खबर है.
#WATCH | J&K: Massive amount of water flowing turbulently after a cloud burst occurred in the lower reaches of Amarnath cave. Rescue operation is underway at the site pic.twitter.com/w97pPU0c6k
— ANI (@ANI) July 8, 2022
कब हुई घटना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ITBP के पीआरओ विवेक कुमार पांडे ने कहा कि शाम करीब साढ़े पांच बजे तेज बारिश हो रही थी, अचानक पानी का बहाव तेज हो गया. बादल फटने की घटना अमरनाथ गुफा के ऊपरी इलाकों में हुई. एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. साइट पर टेंट थे, 10-15 मिनट के भीतर लोगों को बाहर निकाला गया है.
At around 5.30 pm heavy rainfall was happening, suddenly huge flow of water came. Cloudburst happened in the upper reaches of Amarnath cave. Agencies were alerted. There were tents at the site, people were taken out within 10-15 mins: Vivek Kumar Pandey, PRO, ITBP pic.twitter.com/L3ho3zAXyP
— ANI (@ANI) July 8, 2022
उन्होंने बताया कि पानी के तेज बहाव में कई टेंट बह गए. सुरक्षाबलों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. हम भारतीय सेना और अन्य बचाव बलों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. कुछ लोगों को नदी में बह जाने से बचा लिया गया.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
यात्रा रोकी गई
पांडे ने आगे कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, बारिश अभी भी जारी है. खतरे के स्तर को देखते हुए क्षेत्र में पानी भर जाने के कारण अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. यदि मौसम सामान्य रहता है और अस्थायी व्यवस्था की जाती है, तो यात्रा कल फिर से शुरू की जा सकती है.
08:51 PM IST