AIIMS Delhi Cyber Attack: केंद्र सरकार का बड़ा खुलासा, चीनी हैकरों ने किया था दिल्ली एम्स के सर्वर पर हमला- जानिए अपडेट
AIIMS Delhi Cyber Attack: AIIMS के 100 सर्वरों (40 फिजिकल और 60 वर्चुअल) में से 5 फिजिकल सर्वर्स को हैक कर लिया गया था. लेकिन अब इसे रिकवर कर लिया गया है.
AIIMS Delhi Cyber Attack: दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के कंप्यूटर सर्वर पर कुछ समय पहले चीनी हैकरों ने हमला किया था. न्यूज एजेंसी ANI की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, 5 सर्वरों में डेटा को अब वापस रिट्रीव कर लिया गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, ‘AIIMS दिल्ली के सर्वर पर हमला चीनी हैकरों की तरफ से किया गया था. शुरुआत में जो जानकारी सामने आई है उससे यह कहा जा सकता है कि सर्वर पर हमला चीन से ही किया गया था.
जानकारी के अनुसार, AIIMS के 100 सर्वरों (40 फिजिकल और 60 वर्चुअल) में से 5 फिजिकल सर्वर्स को हैक कर लिया गया था. हालांकि अब उन सर्वर्स के डेटा को वापस बहाल कर लिया गया है. AIIMS दिल्ली ने पहली बार 23 नवंबर को अपने सर्वर में खराबी की सूचना दी थी. सर्वर की प्रतिभूतियों की देखभाल के लिए तैनात दो विश्लेषकों को भी साइबर सुरक्षा (Cyber Safety) के कथित उल्लंघन के लिए निलंबित कर दिया गया है.
AIIMS Delhi server attack | FIR details that the attack originated from China. Of 100 servers (40 physical & 60 virtual), five physical servers were successfully infiltrated by the hackers. Data in the five servers have been successfully retrieved now: Senior officials from MoHFW
— ANI (@ANI) December 14, 2022
हांगकांग की दो ई-मेल ID से सर्वर पर हुआ था अटैक
उल्लेखनीय है कि 23 नवंबर को एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक (Cyber Attack) हुआ था. यह साइबर अटैक हांगकांग की दो मेल आईडी से किया गया था. मामले में की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलीजेंस फ्यूजन स्ट्रैट्रिक आपरेशंस (आइएफएसओ) को यह जानकारी मिली थी. हमले में इस्तेमाल ईमेल का आइपी एड्रेस हांगकांग आ रहा है. इससे चीन की भूमिका संदिग्ध है.
दिल्ली पुलिस ने किया विदेश मंत्रालय को सूचित
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि AIIMS दिल्ली ने पहली बार 23 नवंबर को अपने सर्वर में खराबी की सूचना दी थी. सर्वर की देखभाल के लिए तैनात दो विश्लेषकों को भी साइबर सुरक्षा के कथित उल्लंघन के लिए निलंबित कर दिया गया है. एम्स के अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि ई-अस्पताल डेटा बहाल कर दिया गया है. सेवाओं को बहाल करने से पहले नेटवर्क को साफ किया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:15 PM IST