लॉकडाउन में घर बैठे सही कराएं Aadhaar-वोटर कार्ड की गलतियां, ये है पूरा प्रोसेस
आपके मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) में अगर किसी तरह की गड़बड़ी है तो उसे ऑनलाइन ठीक कराया जा सकता है. नाम, पता या फोटो में से किसी को भी घर बैठे ठीक करवा सकते हैं.
घर बैठे आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड से जुड़ी खामियों को ऑनलाइन ठीक कराया जा सकता है.
घर बैठे आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड से जुड़ी खामियों को ऑनलाइन ठीक कराया जा सकता है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन में लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. फिलहाल 14 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा. इसके आगे बढ़ने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन, ऑनलाइन सेवाएं सभी खुली हैं. जितने भी काम आप ऑनलाइन निपटा सकते हैं, उन्हें निपटा लें. घर बैठे आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड से जुड़ी खामियों को ऑनलाइन ठीक कराया जा सकता है. सबसे बड़ा फायदा ये है कि लॉकडाउन के खुलने तक सभी खामियों को ऑनलाइन ठीक किया जा सकता है. साथ ही आप इस वक्त का भी बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे.
वोटर आईडी में ठीक करें गलती
आपके मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) में अगर किसी तरह की गड़बड़ी है तो उसे ऑनलाइन ठीक कराया जा सकता है. नाम, पता या फोटो में से किसी को भी घर बैठे ठीक करवा सकते हैं. वोटर आईडी की जरूरत मतदान के अलावा कई जगह पड़ती है. यह आपके पहचान पत्र के तौर पर भी काम आता है.
कैसे वोटर आईडी में कराएं सुधार?
- सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल www.nvsp.in पर लॉग-इन करें.
- अपनी जरूरत के सेक्शन पर क्लिक करें.
- आपको नाम या एड्रेस में सुधार करना है तो ऑनलाइन फॉर्म 8 भरना होगा.
- फॉर्म 8 में वोटर आईडी कार्ड का नंबर भरना होता है. सही नाम और सही पता दर्ज करें.
- नाम और पते में बदलाव के लिए सही दस्तावेज अपलोड करना होगा.
- वैध दस्तावेज में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट अपलोड कर सकते हैं.
- फॉर्म जमा करने के बाद एक रेफरेंस नंबर आएगा, जिसके जरिये आप एप्लीकेशन स्टेट्स देख सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फोटो बदलने के लिए क्या करें?
- वोटर आईडी कार्ड का फोटो बदलवान के लिए फिर पोर्टल पर लॉग इन करें.
- यहां 'पर्सनल डिटेल्स' के टैब पर क्लिक करें.
- फोटो में सुधार का विकल्प दिखाई देगा.
- आप अपना नया फोटो अपलोड कर सकते हैं.
- करीब एक महीने में फोटो अपडेट होता है.
आधार में सुधार के लिए करें अप्लाई
अगर आप आधार में सुधार करवाना चाहते हैं तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. पता, मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड या अपडेट कराने के लिए ऑानलाइन सेवाएं उपलब्ध हैं. एप्लीकेशन स्टेट्स की जानकारी भी ऑनलाइन ली जा सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ऑनलाइन सर्विस में ऐसे करें आधार का इस्तेमाल
लॉकडाउन की वजह से देशभर के सभी आधार केंद्र और कार्यालय बंद हैं. आधार हेल्पलाइन 147 भी सिर्फ IVRS मोड पर काम कर रही है. हालांकि, UIDAI ने कहा है कि इस दौरान ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध है. लोग mAadhaar ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं
02:41 PM IST