Aadhaar Card update: 10 साल पुराना हो गया है आधार कार्ड तो करवा लें अपडेट, UIDAI ने कहा- सिंपल है प्रोसेस
Aadhaar Card update: UIDAI ने ऐसे लोगों को जिनका आधार बने हुए 10 साल से अधिक समय हो गया है, उन्हें अपना आधार कार्ड अपडेट करा लेने को कहा है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Aadhaar Card update: आज के समय में किसी भी व्यक्ति के लिए आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर एक सिम कार्ड तक लेने में आधार कार्ड का इस्तेमाल हर जगह होता है. लगभग सभी सारी सरकारी सब्सिडी और सेवाओं का फायदा लेने के लिए भी आधार कार्ड दिखाना होता है. ऐसे में आपका आधार कार्ड आपके लिए बहुत ही जरूरी है. लेकिन अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से अधिक पुराना हो चुका है तो आपको इसे अपडेट करा लेना चाहिए. UIDAI ने लोगों को हर 10 साल में अपना आधार कार्ड अपडेट कराने को कहा है. UIDAI का कहना है कि इससे फर्जी आधार पर लगाम लगेगी और लोगों का डाटा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा.
10 साल पुराने आधार अपडेट करा लें
एक प्रेस रिलीज में UIDAI ने कहा है कि पिछले 10 में, आधार नंबर व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है. आधार नंबर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है. इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, सर्वसाधारण को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है ताकि आधार प्रमाणीकरण / सत्यापन में असुविधा न हो.
UIDAI ने आगे कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने 10 साल पहले आधार बनवाया था और इसके बाद उसमें कभी कोई अपडेट नहीं कराया, उन्हें अपना आधार अपडेट करा लेना चाहिए. आधार अपडेट कराने का यह प्रोसेस पूरी तरह से निशुल्क है. जिसके लिए आप My Aadhaar Portal (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर जा सकते हैं.
आधार सेंटर से भी करा सकते हैं अपडेट
TRENDING NOW
अगर आपको भी अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना है तो आप नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर करा सकते हैं. इसके अलावा आधार के दुरुपयोग को रोकने के लिए UIDAI उसे लॉक करने की सलाह देता है. ये एक तरह का खास फीचर है जिसमें अस्थायी तौर पर आधार नंबर को लॉक और अनलॉक किया जाता है. इससे कार्ड होल्डर का सारा डाटा सुरक्षित रहता है और गोपनीयता बनी रहती है.
93% से ज्यादा युवाओं का बन चुका है आधार
सरकारी आंकड़ों की बात करें तो देश में 0-5 साल के वित्तीय वर्ष अप्रैल से जुलाई के बीच 79 लाख एनरोल किए हैं. इसके अलावा 5 साल से ज्यादा उम्र के 2.64 करोड़ बच्चों के पास 31 मार्च 2022 तक बाल आधार था. हालांकि ये आंकड़ा जुलाई में बढ़कर 3.43 करोड़ हो गया. इसके अलावा देश में अभी तक 93.41 फीसदी 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों का आधार कार्ड बनाया जा चुका है.
05:21 PM IST