बजट भाषण को लेकर हो कोई भी कन्फ्यूजन, तो यहां मिलेगा पक्का सॉल्यूशन
1 फरवरी को देश का बजट (#BUDGET2020ZEE) पेश होगा. बजट से पहले या बजट के बाद लोग तमाम तरह के सवालों से घिरे रहते हैं.
संसद के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी से हो रही है
संसद के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी से हो रही है
1 फरवरी को देश का बजट (#BUDGET2020ZEE) पेश होगा. बजट से पहले या बजट के बाद लोग तमाम तरह के सवालों से घिरे रहते हैं. कई मामलों में कन्फ्यूजन की स्थिति होती है. यही नहीं कई बार बजट भाषण के दौरान भी कई सवालों के फेर में फंसे रहते हैं. खबर समझने भी में कन्फ्यूजन होता है. लेकिन, इस बार सिर्फ आपके चहेते चैनल ज़ी बिज़नेस पर आपको मिलेगा पक्का सॉल्यूशन.
बजट भाषण को लेकर हो कोई भी कन्फ्यूजन
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 30, 2020
ज़ी बिज़नेस पर मिलेगा उसका सॉल्यूशन#BUDGET2020ZEE हैशटैग पर ट्वीट कर पूछिए अपने सवाल,
बजट इंक्वायरी काउंटर पर मिलेगा जवाब
जुड़िए #ZeeBusiness के साथ 1 फरवरी, सुबह 7 बजे से#Budget2020 @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/FzbYMmmXQ6
अपने सवालों को लेकर आप सीधे सवाल पूछ सकते हैं और हम आपको बजट भाषण के ही दौरान आपके सवाल का जवाब देंगे. बस आपको #BUDGET2020ZEE हैशटैग पर ट्वीट या फेसबुक पर पोस्ट करके अपना सवाल पूछना है. इसके बाद बजट इंक्वायरी काउंटर पर मिलेगा आपको हर जवाब. जुड़िए #ZeeBusiness के साथ 1 फरवरी, सुबह 7 बजे से...
बजट सत्र की शुरुआत
संसद के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी से हो रही है और 1 फ़रवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट लोकसभा में पेश करेंगी. 31 जनवरी को संसद की शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी. राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सदनों को संबोधित करेंगे और सरकार का रोडमैप रखेंगे. 31 जनवरी को ही सरकार आर्थिक सर्वेक्षण में संसद में पेश करेगी.
02:59 PM IST