WPI Inflation: फिर भड़की थोक महंगाई, मई में रिकॉर्ड 15.88% रही, अंडा, मीट, मछली की कीमतों में आया तेज उछाल
WPI Inflation: थोक महंगाई दर लगातार 14वें महीने डबल डिजिट के रेट से बढ़ी है. मई, 2022 में यह रिकॉर्ड 15.88 फीसदी की रेट से बढ़ी है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
WPI Inflation: आम आदमी को खाने-पीने की चीजों की बढ़ती कीमत में फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. मंगलवार को जारी थोक महंगाई दर (Wholesale Price Index) के आंकड़ों में कहा गया है कि मुख्य रूप से मिनिरल ऑयल, क्रूड पेट्रोलियम और नेचुरल गैस, फूड आर्टिकल्स, बेसिक मेटल, केमिकल और केमिकल प्रोडक्ट और फूड प्रोडक्ट्स की कीमतों में तेजी से मई, 2022 में थोक महंगाई दर रिकॉर्ड हाई लेवल पर रही है. अप्रैल, 2022 में 15.08 फीसदी के लेवल से बढ़ने वाली WPI मई 2022 में 15.88 फीसदी की रेट से बढ़ी. यह लगातार 14वां महीना है, जब थोक महंगाई दर डबल डिजिट की रेट से बढ़ रही है.
फूड आर्टिकल्स में आई तेजी
मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स ने बताया कि मई, 2021 में थोक महंगाई दर 13.11 फीसदी की रेट से बढ़ रही थी. जो कि इस बार रिकॉर्ड हाई 15.88 फीसदी पर रही. मासिक आधार पर तुलना करने पर पता चलता है कि प्राइमरी आर्टिकल में महंगाई दर 15.45 फीसदी से बढ़कर 19.71 फीसदी हो गई. वहीं फूड इंडेस्क भी अप्रैल 2022 के 8.88 फीसदी से बढ़कर 10.89 हो गया.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिनिस्ट्री ने अपने ऑफिशियल डेटा में बताया कि मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की महंगाई दर अप्रैल 2022 के 10.85 से घटकर मई में 10.11 फीसदी रही. जबकि फ्यूल एंड पावर की इंफ्लेशन 38.66 फीसदी से बढ़कर 40.62 फीसदी रही.
इन चीजों के दाम बढ़े
WPI के आंकड़ों में दिखता है कि मई 2022 में आलू, दूध, अंडा, मछली मीट, अनाज आदि की कीमतों में उछाल आया. आलू की महंगाई दर पिछले महीने के 19.84 से बढ़कर 24.83 हो गया. वहीं दूध 5.11 फीसदी से बढ़कर 5.81 फीसदी, अंडा, मीट, मछली 4.5 फीसदी से बढ़कर 7.78 फीसदी और अनाज की महंगाई दर 7.8 फीसदी से बढ़कर 8.01 फीसदी हो गई.
इन चीजों के दाम हुए कम
मई 2022 में लोगों को कुछ सामानों के दाम में थोड़ी राहत भी मिलती दिखी. इसमें खाद्य तेलों की WPI 15.05 फीसदी से घटकर 11.41 फीसदी हो गया. दालों की महंगाई दर -0.34 फीसदी से घटकर -3.69, प्याज -4.02 से घटकर -20.4 फीसदी और फलों की कीमत 10.89 से घटकर 9.98 फीसदी हो गए.
01:24 PM IST