आम आदमी के लिए सरकार ने किया बड़ा ऐलान, सरकारी आउटलेट पर ₹29.50 किलो मिलेगा आटा
Wheat Price: केंद्रीय भंडार पर 29.50 रुपये किलो के भाव से "भारत आटा" बिकेगा. मोबाइल वैन से भी लोगों तक आटा पहुंचाने का इंतजाम किया जाएगा. आटा का नाम और दाम बोल्ड में लिखना होगा. NAFED और NFCC भी 6 फरवरी से इसी दर पर आटा बेचेंगे.
आटा लोगों को अधिकतम 29.50 रुपये प्रति किलो के भाव पर देना होगा. (Image- Pixabay)
आटा लोगों को अधिकतम 29.50 रुपये प्रति किलो के भाव पर देना होगा. (Image- Pixabay)
Wheat Price: गेहूं की ऊंची कीमतों से परेशान आम आदमी को राहत देने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार अब केंद्रीय भंडारों पर सस्ता आटा बेचेगी. केंद्रीय भंडार पर 29.50 रुपये किलो के भाव से "भारत आटा" बिकेगा. खाद्य सचिव ने आटा की बढ़ती कीमतों की समीक्षा के बाद आटा सप्लाई बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा, मोबाइल वैन से भी लोगों तक आटा पहुंचाने का इंतजाम किया जाएगा. उनके मुताबिक, आटा का नाम और दाम बोल्ड में लिखना होगा. NAFED और NFCC भी 6 फरवरी से इसी दर पर आटा बेचेंगे.
इस भाव पर मिलेगा आटा
केंद्र ने सरकारी पीएसयू/सहकारी समितियों/संघों जैसे केंद्रीय भंडार, एनसीसीएफ और नैफेड को आटा बनाने के लिए भी 23.50 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर 3 लाख टन गेहूं रिजर्व किया है. इसके तहत आटा लोगों को अधिकतम 29.50 रुपये प्रति किलो के भाव पर देना होगा.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी, फसल होगी खराब तो सरकार देगी ₹10,000 तक मुआवजा, इस तारीख तक करा लें रजिस्ट्रेशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने FCI, केन्द्रीय भंडार, NAFED और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) से मुलाकात की और फैसला किया कि ये संस्थान FCI डिपो से 3 लाख MT तक गेहूं उठाएंगे और इसे आटा में बदलने के बाद वे उपभोक्ताओं को आटा अलग-अलग खुदरा दुकानों, मोबाइल वैन इत्यादि के माध्यम से 29.50 रुपये/किग्रा पर बेचेंगे.
गेहूं की ई-नीलामी शुरू
गेहूं की कीमतें कम करने के लिए सरकार ने गेहूं की नीलामी शुरू की है. नीलामी के पहले दिन 22 राज्यों में 8.88 लाख मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री हुई. राजस्थान में गुरुवार को बोली लगाई जा रही है, जबकि मार्च के दूसरे सप्ताह तक हर बुधवार को पूरे देश में ई-नीलामी के माध्यम से गेहूं की बिक्री जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- Budget 2023 में नेचुरल फार्मिंग पर रहा जोर, इस शख्स ने 10 हजार खर्च कर कमा लिया ₹2 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:59 PM IST