Weather today; 3 दिन फिर बन रहे बारिश के आसार, तापमान में आएगी अच्छी गिरावट
दिल्ली-NCR में फिर से बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली-NCR में फिर से बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
Skymet weather की रिपोर्ट के मुताबिक 18 से 23 अप्रैल के बीच मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. मध्य प्रदेश के कई भागों में बादल छाए रह सकते हैं. उत्तरी और मध्य जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. 23 अप्रैल को एक बार फिर ग्वालियर, दतिया, गुना, मुरैना तथा शिवपुरी जैसे उत्तरी मध्य प्रदेश के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि भारत में Al Nino परिस्थितियों के कारण इस बार मानसून के सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान लगाने वाली निजी इकाई वेदर कंपनी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि मानसून 31 मई को केरल में दस्तक दे सकता है. अगर अनुमान सच होता है, तो भारत में इस वर्ष भी मानसून सामान्य से अधिक रहेगा, ऐसा लगातार दूसरे वर्ष होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Live TV
पंजाब, हरियाणा में चली तेज हवा
पंजाब के बठिंडा जिले में तेज हवा और ओला गिरने से गेहूं की फसल गिर गई है. पंजाब और हरियाणा के कई क्षेत्रों में शुक्रवार देर रात तेज बारिश हुई. राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग का नेतृत्व करने वाले विशेष प्रमुख सचिव केबीएस सिद्धू ने Tweet कर बताया कि अलग-अलग कुछ क्षेत्रों में भारी क्षति हुई है. सबसे ज्यादा प्रभावित मलोट सबडिविजन है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
उन्होंने कहा कि उपायुक्त (बठिंडा) ने क्षेत्र की राजस्व मशीनरी को यथाशीघ्र क्षति का अनुमान लगाने का निर्देश दिया है. वहीं चंडीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार के तड़के तेज गति हवा के साथ मध्यम बारिश हुई. अधिकारियों ने कहा कि चक्रवाती मौसम ने दोनों कृषि प्रधान राज्य के कई हिस्सों में खड़ी फसलों को प्रभावित किया है.
05:01 PM IST