Weather Alert: मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट, दिल्ली का क्या रहेगा हाल!
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी रहेगा. इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
इन दिनों देश के तमाम हिस्सों में बारिश का बुरा हाल है. दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है, तो वहीं यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. मौसम विभाग ने तमाम राज्यों के लिए आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी रहेगा. इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, चंडीगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में भी आज सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई. जानिए इन जगहों पर मौसम का हाल-
यूपी में इन जगहों के लिए अलर्ट
यूपी में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो अभी यूपी के तमाम शहरों में बारिश का सिलसिला यूं ही कायम रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और सहारनपुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में भी अच्छी खासी बारिश होने की संभावना है. IMD के अनुसार आज गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर आदि जगहों पर बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार जताए गए हैं.
इन जगहों पर भी बारिश से बुरा हाल
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल उड़ीसा, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं पूर्वी राजस्थान, चंडीगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में 14 सितंबर तक तेज बारिश की संभावना है. आज शुक्रवार को बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में भारी बारिश हो सकती है. वहीं चमोली, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में भी पिछले कुछ दिनों से बारिश से बुरा हाल है. धौलपुर व आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते पार्वती बांध के दस गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. इसके चलते 50 गांवों पर संकट आ गया है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में आज शुक्रवार के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज दिल्ली-एनसीआर में मध्यम बारिश की संभावना है. 14 सितंबर को दिल्ली में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. 15 सितंबर से 17 सितंबर तक दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की उम्मीद नहीं है. वहीं 18 और 19 सितंबर को भी बारिश या गरज के साथ बौछार पड़ सकती है.
कब जाएगा मॉनसून
बारिश का ये हाल देखते हुए हर व्यक्ति यही सोच रहा है कि आखिर इस मॉनसून की विदाई कब होगी. भारत में हर साल मॉनसून की शुरुआत मई के अंतिम सप्ताह और जून की शुरुआत में होती है. यह पूरी प्रक्रिया अक्टूबर के मध्य तक चलती है. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो इस बार मॉनसून के जाने में देरी हो सकती है. इस साल देश से मॉनसून की विदाई अक्टूबर के अंत तक देखने को मिल सकती है.
IMD के मुताबिक सितंबर के महीने में ला नीना की शुरुआत देखने को मिल सकती है. आमतौर पर मॉनसून के मौसम के अंत में होने वाला, ला नीना तापमान में तेज गिरावट लाने के लिए जाना जाता है. अधिकतर देखा जाता है कि इसके साथ बारिश बढ़ जाती है और आगे के लिए भयंकर सर्दी की संभावना बढ़ जाती है. मौसम विभाग की मानें तो सितंबर के महीने में उत्तर भारत के तमाम हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है. ला नीना के असर से पूरे अक्टूबर में भी बारिश सिलसिला जारी रह सकता है.
09:47 AM IST