Budget 2023: वित्त मंत्री ने कई नर्सिंग कॉलेज खोलने का किया ऐलान, बच्चों और किशोरों के लिए बनाई जाएगी डिजिटल लाइब्रेरी
Budget 2023: बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई नर्सिंग कॉलेज खोले जाने की घोषणाएं की. नए हॉस्पिटल और कॉलेज के साथ-साथ नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी भी खोले जाएंगे
Budget 2023: देश का आम बजट पेश हो रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद भवन में बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि यह अमृत काल का पहला बजट है. बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई नर्सिंग कॉलेज खोले जाने की घोषणाएं की. नए हॉस्पिटल और कॉलेज के साथ-साथ नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी भी खोले जाएंगे. बच्चों और युवाओं के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की घोषणा की. मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. इससे देश के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.
Union Budget 2023 Live: वंचितों को वरीयता सरकार की प्राथमिकता
वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में 7 प्राथमिकताएं होंगी. एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड से एग्री स्टार्टअप बढ़ेंगे. इससे किसानों को मदद मिलेगी और उन्हें चुनौतियों का सामना करने में आसानी रहेगी और इससे उत्पादकता बढ़ेगी.यह किसानों, स्टेट और इंडस्ट्री पार्टनर के बीच किया जाएगा. बजट में सरकार की सात प्राथमिकताएं हैं. वंचितों को वरीयता सरकार की प्राथमिकता है.
Union Budget 2023 Live: अमृत काल का ये पहला बजट
वित्त मंत्री ने कहा कि देश की आजादी के अमृत काल का ये पहला बजट है. हमने हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की है. खासकर युवाओं और सभी वर्ग के लोगों तक आर्थिक मजबूती पहुंचाने की कोशिश की है. दुनिया में सुस्ती के बावजूद हमारी मौजूदा ग्रोथ का अनुमान 7 प्रतिशत के आसपास बरकरार है और चैलेंजिंग समय में भारत तेजी से विकास की तरफ बढ़ रहा है. दुनियाभर के लोगों ने भारत के विकास की सराहना की है और यह बजट अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट है. कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव ने देश को नए मुकाम पर पहुंचाया है और दुनिया ने भारत की ताकत को पहचाना है.
TRENDING NOW
Union Budget 2023 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गिनाई उपलब्धियां
सरकार ने 220 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज लगवाईं हैं और 44.6 करोड़ लोगों को पीएम सुरक्षा और पीएम जीवन ज्योति योजना से मिला है. पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए करोड़ों किसानों को फायदा मिल रहा है. सरकार जन भागीदारी के तहत सबका साथ, सबका विकास के जरिए आगे बढ़ी है. 28 महीनों में 80 करोड़ लोगों को फ्री अनाज दिया गया है जो छोटी बात नहीं है.
01:34 PM IST