Union Budget 2023: पीएम कौशल विकास योजना 4.0 का ऐलान, अलग-अलग राज्यों में खुलेंगे 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर
Union Budget 2023-24: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद भवन में बुधवार को देश का बजट पेश किया. निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में कई बड़े ऐलान किए. वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 का ऐलान किया, जिसके तहत देश के युवाओं को नए जमाने की टॉप टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ाया जाएगा और ट्रेनिंग दी जाएगी.
Union Budget 2023: पीएम कौशल विकास योजना 4.0 का ऐलान, अलग-अलग राज्यों में खुलेंगे 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (PTI)
Union Budget 2023: पीएम कौशल विकास योजना 4.0 का ऐलान, अलग-अलग राज्यों में खुलेंगे 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (PTI)
Union Budget 2023-24: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद भवन में बुधवार को देश का बजट पेश किया. निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में कई बड़े ऐलान किए. वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 का ऐलान किया, जिसके तहत देश के युवाओं को नए जमाने की टॉप टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ाया जाएगा और ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए देशभर में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनाए जाएंगे. इतना ही नहीं, वित्त मंत्री ने स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म भी शुरू करने की घोषणा की है.
3 साल में लाखों युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 का भी ऐलान किया. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि अगले 3 सालों में लाखों युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरुआत की जाएगी. ऑन-जॉब ट्रेनिंग, इंडस्ट्री पार्टनरशिप और इंडस्ट्री की जरूरतों के साथ पाठ्यक्रमों के एलाइनमेंट पर जोर दिया जाएगा.
कोडिंग, रोबोटिक्स जैसे पाठ्यक्रम किए जाएंगे शामिल
वित्त मंत्री ने कहा कि ये योजना इंडस्ट्री 4.0 जैसे कोडिंग, एआई (artificial intelligence), रोबोटिक्स, मेकाट्रॉनिक्स, आईओटी, 3डी प्रिंटिंग, ड्रोनों और सॉफ्ट स्किल जैसे नये दौर के पाठ्यक्रमों को शामिल करेगी. युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए अलग-अलग राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की स्थापना की जाएगी.
स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त मंत्री ने कहा कि डिमांड बेस्ड औपचारिक कौशलवर्द्धन सक्षम करने, एमएसएमई सहित नियोक्ताओं के साथ जोड़ने और उद्यमिता (Entrepreneurship) योजनाओं की सुलभता सुगम करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एकीकृत स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की जाएगी. स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से कौशलवर्द्धन के लिए डिजिटल इकोसिस्टम को और विस्तार प्रदान किया जाएगा.
राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना
अखिल भारतीय राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना (National Apprenticeship Promotion Scheme) के तहत 3 सालों में 47 लाख युवाओं को स्टाइपेंड सपोर्ट देने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर शुरू किया जाएगा.
04:31 PM IST