डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की तेजी के साथ 72.20 रुपये प्रति डॉलर पर बंद
रुपये में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और यह शुक्रवार को 17 पैसे और मजबूत होकर 72.20 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ
रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 72.20 रुपये पर हुआ बंद
रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 72.20 रुपये पर हुआ बंद
मुंबई : घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद अमेरिकी डॉलर की सतत बिकवाली के कारण रुपये में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और यह 17 पैसे और मजबूत होकर 72.20 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. शुक्रवार को कारोबार के दौरान घरेलू मुद्रा 71.70 रुपये प्रति डॉलर के दिन के उच्चतम स्तर को छू गया था लेकिन घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से आरंभिक अधिक लाभ की स्थिति नहीं रह पाई और थोड़े समय के लिए रुपया 72.48 रुपये तक फिसल गया.
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध भड़कने की आशंका कम होने के बाद विदेशों में कुछ मुद्राओं की तुलना में डॉलर कमजोर हो गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स आज 279 अंक गिर कर 36,841.60 अंक पर बंद हुआ.
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में निर्यातकों और बैंकों की डॉलर बिकवाली के बीच 53 पैसे की तेजी के साथ 71.84 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला. कारोबार के दौरान 71.70 तक मजबूत हो गया था. घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव से रुपये की मजबूती पर असर पड़ा. कारोबार के दौरान 72.48 तक टूटने के बाद अंत में रुपया पिछले बंद के मुकाबले 17 पैसे अथवा 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 72.20 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दि फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्रा. लि़ (एफबीआईएल) ने इस बीच आज के लिये डॉलर-रुपये की संदर्भ दर 71.8489 रुपये प्रति डॉलर और यूरो के लिये 84.6830 रुपये प्रति यूरो तय की थी. अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड और यूरो के मुकाबले रुपये में गिरावट आई जबकि जापानी येन के मुकाबले रुपये में तेजी रही.
08:52 PM IST