देश की इकोनॉमी को RBI की 'संजीवनी', रिवर्स रेपो रेट घटाया, ₹50 हजार करोड़ देने का ऐलान
रिजर्व बैंक ने बड़ी राहत देते हुए रिवर्स रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की. अब ये 4 फीसदी से घटकर 3.75 फीसदी हो गया है. RBI गवर्नर ने कहा कि बैंक की तरफ से लगातार इस तरह के ऐलान किए जाएंगे, जो हालात के आधार पर होंगे.
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कई बड़े ऐलान किए हैं.
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कई बड़े ऐलान किए हैं.
कोरोना वायरस महासंकट से जूझ रही अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने संजीवनी दी है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कई बड़े ऐलान किए हैं. बाजार में नकदी संकट ना आए इसके लिए भी 50 हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त मदद दी जाएगी. रिवर्स रेपो रेट में कटौती का भी ऐलान किया गया है. हालांकि, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिस तरह रेपो रेट घटने से हमें और आपको ब्याज दर में राहत मिलती है. उसी तरह रिवर्स रेपो रेट घटने से बैंकों को ब्याज कम देना पड़ेगा. यानी RBI के इस कदम से बैंकों के पास नकदी बढ़ेगी.
NPA नियमों में बैंक को राहत
रिजर्व बैंक ने बड़ी राहत देते हुए रिवर्स रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की. अब ये 4 फीसदी से घटकर 3.75 फीसदी हो गया है. RBI गवर्नर ने कहा कि बैंक की तरफ से लगातार इस तरह के ऐलान किए जाएंगे, जो हालात के आधार पर होंगे. RBI गवर्नर ने NPA (Non performing asset) नियमों में बैंकों को 90 दिन की राहत दी है. मोरेटोरियम पीरियड में NPA में नहीं गिना जाएगा.
#BreakingNews | सिस्टम में पर्याप्त लिक्विडिटी बनाए रखने का प्रयास, सिस्टम में Long Term Repo Operations (LTROs) के जरिए रु50,000 करोड़ डालेंगे : शक्तिकांत दास, RBI गवर्नर #ZeeBusinessNumber1 @AnilSinghvi_ #ShaktikantaDas #RBI pic.twitter.com/uMcaWygawL
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 17, 2020
नाबार्ड, सिडबी और हाउसिंग फाइनेंस बैंक को मिली नकदी
शक्तिकांता दास ने ऐलान किया कि इकोनॉमी में ग्रोथ के लिए नाबार्ड को 25 हजार करोड़ रुपए, सिडबी को 15 हजार करोड़ रुपए और हाउसिंग फाइनेंस बैंक को 10 हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इससे NBFC, MSME, रियल एस्टेट में नकदी की किल्लत दूर होगी.
#BreakingNews | कोरोना से होने वाले नुकसान को रोकने के मिशन पर काम जारी: शक्तिकांत दास, RBI गवर्नर #ZeeBusinessNumber1
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 17, 2020
@AnilSinghvi_ #ShaktikantaDas #RBI pic.twitter.com/69GG1yEluJ
TRENDING NOW
TLTRO-2 का नोटिफिकेशन आज जारी होगा
TLTRO-2 की 50 हजार करोड़ रुपए से शुरुआत होगी. TLTRO-2 का नोटिफिकेशन आज जारी होगा. TLTRO से NBFC को 10 हजार करोड़ रुपए का फंड मिलेगा. TLTRO-2 का 50 फीसदी फंड छोटे मझोले NBFC को मिलेंगे. TLTRO-2 का 25 हजार करोड़ रुपए आज जारी होगा.
#BreakingNews | नाबार्ड, NHB, SIDBI को रु50,000 करोड़ की वित्तीय मदद: शक्तिकांत दास, RBI गवर्नर #ZeeBusinessNumber1 @AnilSinghvi_ #ShaktikantaDas #RBI pic.twitter.com/NeknmtmidF
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 17, 2020
बैंक मुनाफे से अगले निर्देश तक डिविडेंड नहीं देंगे
RBI गवर्नर ने कहा कि अगले नोटिस तक बैंक डिविडेंड का ऐलान नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, बैंक मुनाफे से डिविडेंड नहीं देंगे. हेल्थ वर्कर्स, पुलिस स्टाफ और दूसरे फ्रंटलाइन सर्विस प्रोवाइडर बेहतरीन काम कर रहे हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन ने भी अपनी सर्विस देने के लिए काफी अच्छा काम कर रहे हैं. पर्याप्त नकद बनाए रखने के लिए नए कदम उठाए गए हैं. लॉकडाउन में 1.20 लाख करोड़ की करेंसी सप्लाई हुई. 91 फीसदी एटीएम पूरी क्षमता के काम कर रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कोरोना की वजह से 1.9 फीसदी रहेगी GDP की रफ्तार
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कि IMF ने इस हालात को ग्रेट लॉक डाउन कहा है. दुनिया को 9 ट्रिलयन डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है. भारत कुछ देशों में है जहां 1.9 फीसदी की पॉजिटिव ग्रोथ होगी. G-20 देशों का सबसे तेज ग्रोथ होगी. शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्तीय हालत पर आरबीआई की नजर है. वित्तीय नुकसान को कम करने की कोशिशें जारी हैं.
11:04 AM IST