RBI MPC की बैठक का दूसरा दिन आज, रेपो रेट में ना हो बढ़ोतरी- SBI, जानिए क्या कहता है एक्सपर्ट्स का पोल
RBI Monetary Policy: सोमवार से RBI की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक शुरू हो चुकी है और इसकी अध्यक्षता RBI के गवर्नर शक्तिकांता दास कर रहे हैं. बता दें कि रेपो रेट में इस बार RBI की ओर से कितनी बढ़ोतरी की जाएगी, इसका फैसला बुधवार को होगा.
RBI Monetary Policy: भारतीय रिजर्व बैंक इस रेपो रेट में बढ़ोतरी करेगा या नहीं, ये तो बुधवार यानी 8 फरवरी को पता चलेगा. RBI की मॉनटरी पॉलिसी की बैठक का आज दूसरा दिन है. ऐसे में कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि महंगाई को काबू करने के लिए अभी RBI रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर सकता है. लेकिन SBI के अर्थशास्त्रियों का मानना है कि आरबीआई को रेपो रेट में अब कोई बढ़ोतरी नहीं करनी चाहिए. बता दें कि सोमवार से RBI की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक शुरू हो चुकी है और इसकी अध्यक्षता RBI के गवर्नर शक्तिकांता दास कर रहे हैं. बता दें कि रेपो रेट में इस बार RBI की ओर से कितनी बढ़ोतरी की जाएगी, इसका फैसला बुधवार को होगा.
रेपो रेट में ना बढ़ाए आरबीआई- SBI
SBI के अर्थशास्त्रियों ने कहा कि भले ही आरबीआई रेपो रेट में बढ़ोतरी ना करे, क्योंकि यह पिछले दर कार्यों को लंबे और परिवर्तनीय अंतराल के साथ काम करने की अनुमति देता है. लेकिन फिर भी आरबीआई भविष्य में एक दर कार्रवाई के साथ बाजारों का मार्गदर्शन कर सकता है जो पूरी तरह से डाटा पर निर्भर होगा.
6.25% ही रहेगी रेपो रेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अर्थशास्त्रियों का कहना है कि मार्च 2023 में महंगाई दर को 5 फीसदी के पास लाना और अप्रैल में 4.2 फीसदी तक लेकर जाने की उम्मीद है. ऐसे में RBI से अगली मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक में रेपो रेट में बढ़ोतरी ना करने की उम्मीद है और मौजूदा रेपो रेट 6.25 फीसदी ही रह सकती है.
SBI के अर्थशास्त्रियों ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में सरकारी सिक्योरिटीज की मांग और सप्लाई 2 लाख करोड़ रुपए का गैप होना चाहिए और ऐसी उम्मीद है कि ये गैप ओपन मार्केट ऑपरेशन्स के जरिए RBI भरेगा या दूसरी छमाही में स्विच करेगा ताकि मांग और सप्लाई के बीच बैलेंस हो सके.
ये भी पढ़ें: RBI MPC Meeting आज से शुरू, रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी संभव, जानिए डीटेल्स
ज़ी बिजनेस ने कराया पोल
भारतीय रिजर्व बैंक इस मॉनेटरी पॉलिसी में कितना बदलाव करेगा, ये जानने के लिए ज़ी बिजनेस ने एक पोल भी कराया. इस पोल में 5 सवाल को शामिल किया गया, जिसमें ज्यादातर सवालों के जवाबों में एक्सपर्ट्स ने एक समान बातें कहीं. कई बैंकर्स, अर्थशास्त्री और एक्सपर्ट्स का मानना है कि RBI इस बार मॉनेटरी पॉलिसी (Monetary Policy) में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर सकता है.
⚡️कल सुबह 10 बजे आएगी Monetary Policy
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 7, 2023
मॉनेटरी पॉलिसी पर सबसे बड़ा #ZeeBusiness एक्सपर्ट पोल🚨
👉RBI रेपो रेट कितना बढ़ाएगा?
👉 आगे के लिए सेंट्रल बैंक का रुख कैसा रहेगा ?
जानिए पूरी डिटेल्स वरुण दुबे से...#RBIPolicy #Reporate @VarunDubey85
📺 https://t.co/svDm5JtKyI pic.twitter.com/Mtp8vlFoGH
इसके अलावा एक सवाल किया गया कि इसके आगे भी रेट में बढ़ोतरी होगी तो सभी का मानना है कि ये आखिरी बार है, जब RBI Monetary Policy में रेपो रेट में इजाफा किया जाएगा. अगले सवाल के जवाब में कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि आरबीआई महंगाई दर का अनुमान बदलेगा, हालांकि कुछ का मानना है कि नहीं बदलेगा. इसके अलावा चौथे सवाल के जवाब में 50 फीसदी एक्सपर्ट्स का मानना है कि RBI जीडीपी पूर्वानुमान को कम करेगा और 50 फीसदी एक्सपर्ट्स का मानना है कि नहीं कम करेगा. आखिर में, पांचवें सवाल में सभी एक्सपर्ट्स का मानना है कि लिक्विडिटी को बढ़ाने के लिए RBI कुछ कदम उठा सकता है.
04:30 PM IST