1 लाख रू प्रतिवर्ष स्टाइपेंड, 30 लाख सरकारी भर्तियां, कांग्रेस ने युवाओं से किए नौकरी के ये पांच बड़े वादे
Congress Yuva Nyay Guarantee: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले नौकरियों से जुड़े पांच वादे किए हैं. इसे कांग्रेस ने भर्ती भरोसा,पहली नौकरी पक्की,पेपर लीक से मुक्ति, गिग इकॉनमी में सामाजिक सुरक्षा,युवा रोशनी नाम दिया है.
Congress Yuva Nyay Guarantee: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ. हालांकि, सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. देश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार बनन पर युवाओं के लिए नौकरियों को लेकर पांच बड़े वादे किए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर 30 लाख सरकारी पदों पर नियुक्ति, ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी युवाओं को हर साल एक लाख रुपए स्टाईपेड के अप्रेंटिसशिप देने की बात कही है. इसके अलावा कांग्रेस ने GIG वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा और पेपर लीक से जुड़े वादे किए हैं.
Congress Yuva Nyay Guarantee: राहुल गांधी ने कहां- 'पांच एतिहासिक गारंटियां बदलेगी तकदीर'
राहुल गांधी ने X पर लिखा, 'देश के युवाओं! कांग्रेस आपको 5 ऐतिहासिक गारंटियां दे रही है जो आपकी तकदीर बदल देगी. 1. 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी. 2.हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को एक लाख रू प्रतिवर्ष स्टाइपेंड के अप्रेंटिसशिप की गारंटी. 3. पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून बना कर विश्वसनीय ढंग से परीक्षा के आयोजन की गारंटी. 4. GIG इकॉनोमी की वर्क फोर्स के लिए काम की बेहतर परिस्थितियों, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी.'
Congress Yuva Nyay Guarantee: पांच हजार करोड़ के राष्ट्रीय कोष का ऐलान, युवा को उद्यमी बनाने की गारंटी
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा,'5. ₹5000 करोड़ के राष्ट्रीय कोष से ज़िला स्तर पर युवाओं को स्टार्ट-अप फंड देकर उन्हें उद्यमी बनाने की गारंटी. इसे युवा रोशनी का नाम दिया गया है.' कांग्रेस ने इन पांच वादों को युवा न्याय गारंटी दिया है.' कांग्रेस ने अपने हैंडल में लिखा, 'भर्ती भरोसा,पहली नौकरी पक्की,पेपर लीक से मुक्ति, गिग इकॉनमी में सामाजिक सुरक्षा,युवा रोशनी.' इसके अलावा कांग्रेस ने कहा कि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी दी जाएगी.
Congress Yuva Nyay Guarantee: मनरेगा जैसा होगा अधिकार, युवाओं को होगा फायदा
TRENDING NOW
राहुल गांधी ने कहा, हर ग्रेजुएट को प्राइवेट कंपनी में, सरकारी ऑफिस में एक साल की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी और एक लाख रुपये उसे एक साल में दिया जाएगा. यह मनरेगा जैसा अधिकार होगा. इससे देश में करोड़ों युवाओं को फायदा होगा. उन्हें ट्रेनिंग मिलेगी और एक तरह से पहले साल का रोजगार मिलेगा.’ राहुल गांधी ने कहा 'राजस्थान में गिग वर्कर्स की रक्षा, इनकी पेंशन, इनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए कानून बनाया गया था. जो कानून राजस्थान में बनाया गया था वही कानून हम पूरे देश में लागू करेंगे.’
05:40 PM IST