स्टील कंपनियों के लिए अच्छी खबर, चीन से आयात होने वाले स्टैनलेस स्टील प्रोडक्ट्स पर लगेगी एंटी डंपिंग ड्यूटी
Good News for Steel companies: DGTR की ओर से इस साल सितंबर में स्टनेलेस स्टील प्रोडक्ट्स पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की सिफारिश की थी. इस बारे में वित्त मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
(Image: Reuters)
(Image: Reuters)
Good News for Steel companies: मोदी सरकार ने घरेलू स्टील कंपनियों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला किया है. सरकार ने चीन से आयातित या चीनी मूल के स्टेनलेस स्टील सीमलेस ट्यू एंड पाइप्स (Stainless Steel Seamless Tube and Pipes) पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा दी है. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) की ओर से इस साल सितंबर में स्टनेलेस स्टील प्रोडक्ट्स पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की सिफारिश की थी. इस बारे में वित्त मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, चीन से आयातित या चीनी मूल के Stainless Steel Seamless Tube and Pipes पर एंटी डंपिंग ड्यूटी अगले पांच साल के लिए लगाई गई है. DGTR ने 30 सितंबर 2022 को एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की सिफारिश की थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन या चाइनीज ओरिजन प्रोडक्ट्स की इम्पोर्ट से घरेलू स्टील इंडस्ट्री को नुकसान हो रहा था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
एंटी डंपिंग ड्यूटी क्या है?
किसी भी सामान के आयात पर अतिरिक्त आयात शुल्क यानी एंटी डंपिंग ड्यूटी तब लगाई जाती है, जब आयात होने वाले सामान की कीमत घरेलू बाजार में लगाए गए सामान्य मूल्य से कम होती है. इससे आयात करने वाले देश की घरेलू इंडस्ट्री को नुकसान होता है. एंटी डंपिंग एक कदम है जिसका इस्तेमाल सामान की डंपिंग और उसके व्यापार पर उसके दुष्प्रभाव से पैदा हुए हालात को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. दरअसल, एंटी-डंपिंग फेयर ट्रेड सुनिश्चित करने का एक टूल है.
09:09 AM IST