Petrol आज 10 महीने में हुआ सबसे ज्यादा महंगा, डीजल में भी लगी आग, ये है आज का भाव
आज का पेट्रोल भाव करीब पिछले 10 महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 27 नवंबर 2018 को दिल्ली में पेट्रोल 74.07 रुपये के स्तर पर बिका था.
27 नवंबर 2018 को दिल्ली में पेट्रोल 74.07 रुपये के स्तर पर बिका था. (रॉयटर्स)
27 नवंबर 2018 को दिल्ली में पेट्रोल 74.07 रुपये के स्तर पर बिका था. (रॉयटर्स)
पेट्रोल और डीजल में लगातार भारी उछाल जारी है. पेट्रोल और डीजल के दाम सोमवार को फिर बढ़ गए. पेट्रोल के दाम जहां 29 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए, वहीं डीजल की कीमत में 19 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी दर्ज की गई. दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 73.91 रुपये प्रति लीटर बिक रहा तो वहीं डीजल 66.93 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तेल में लगातार तेजी के पीछे हाल में सऊदी अरब की तेल कंपनी सऊदी अरामको के प्लांट पर यमन विद्रोहिया के ड्रोन हमले से हुआ नुकसान है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, बढ़ोतरी के बाद सोमवार को पेट्रोल (Petrol) के दाम कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 76.60 रुपये, 79.57 रुपये और 76.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. वहीं, डीजल (Diesel) का रेट भी इन महानगरों में क्रमश: 69.35 रुपये, 70.22 रुपये और 70.77 रुपये प्रति लीटर हो गए. सऊदी अरामको के प्लांट पर ड्रोन हमला होने के करीब 10 दिन बाद भी घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) लगातार महंगे हो रहे हैं.
#FuelPriceCheck | पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर लगी आग, जानें आपके शहर में किस दाम पर बिक रहा #Petrol-#Diesel pic.twitter.com/uu5y8QcPPr
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 23, 2019
7 दिनों में 1.90 रुपये महंगा हो गया पेट्रोल
बताया जा रहा है कि आज का पेट्रोल भाव करीब पिछले 10 महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 27 नवंबर 2018 को दिल्ली में पेट्रोल 74.07 रुपये के स्तर पर बिका था. पिछले सात दिन में ही पेट्रोल के दाम में 1.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 1.40 रुपये प्रति लीटर का उछाल आ गया है. इससे पहले रविवार को पेट्रोल में 27 पैसे और डीजल में 21 पैसे की तेजी आई थी.
#CrudeCheck | कच्चे तेल में कीमतों में तेजी, #BrentCrude 65 डॉलर प्रति बैरल के करीब। pic.twitter.com/Qt2yPOxrRO
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 23, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उधर, कच्चे तेल की कीमत में फिर तेजी दर्ज की गई है. ब्रेंट क्रूड 64.92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड तेजी के साथ 63.79 डॉलर प्रति बैरल पर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 58.65 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया था.
08:58 AM IST