Petrol-Diesel Price Hike: 7 दिन में छठी बार में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 35 पैसे महंगा हुआ तेल, जानिए नए रेट
Petrol-Diesel Price Hike: सोमवार को छठी बार तेल के दामों में बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल और डीजल के ये नए दाम सोमवार यानी आज सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं.
Petrol-Diesel Price Hike: कच्चे तेल में उबाल और उसकी कीमत बढ़ने के बाद अब पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है. हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को एक बार फिर तेल की कीमतों में इजाफा किया गया. सोमवार को छठी बार तेल के दामों में बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के ये नए दाम सोमवार यानी आज सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं. सोमवार के दिन पेट्रोल में 30 पैसे और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 7 दिनों में छठी बार तेल के दाम बढ़कर लगभग 4.10 रुपए महंगा हो गया है तेल. जाहिर है कि इस बदलाव से आम आदमी की जेब पर खासा असर पड़ने वाला है. बता दें कि नवंबर से लेकर मार्च तक कच्चे तेल में उबाल के बाद भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था, जिसके बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को करोड़ों का नुकसान हुआ था.
दिल्ली-मुंबई में तेल के नए दाम
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 30-35 पैसे की बढ़ोतरी करने के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.41 प्रति लीटर हो गई है. वहीं 35 पैस प्रति लीटर डीजल महंगा होने के बाद डीजल की कीमत 90.77 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की ताजा कीमत 114.19 रुपए और डीजल की कीमत 98.40 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
22 मार्च से शुरू हुई बढ़ोतरी
बता दें कि दिल्ली में 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ है. अब तक तेल के दाम में 4.10 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. माना जा रहा है कि जब तक रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म नहीं होता, तब तक यह वृ्द्धि ऐसे ही जारी रहेगी. ऐसे में लोगों को और महंगाई के लिए तैयार रहना पड़ सकता है.
कंपनियों को उठाना पड़ा था नुकसान
मूडीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तेल कंपनियों ने पिछले कई दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी नहीं की थी, जिससे उन्हें 19,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था.
03:21 PM IST