घबराइए नहीं, मुस्कुराइए- अब महंगा नहीं सस्ता होने जा रहा है Petrol-Diesel, मिल गया इशारा
Petrol-Diesel latest update: ओहो हो... अब तो चुनाव भी खत्म.. पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel price today) भी ससुरा महंगा हो जाएगा. कच्चा तेल जो उबाल मार रहा था. गोलू की दुकान पर आजकल यही चर्चा है.
Petrol-Diesel latest update: गर्मी आ गई, चाय की बिक्री अब ठंडी पड़ेगी. अब ठंडा चलेगा. लस्सी और छाछ बिकेगा. पर ये क्या दूध और दही के दाम भी बढ़ने लगे. सिलेंडर के दाम भी देखो कहां पहुंच गए. ओहो हो... अब तो चुनाव भी खत्म.. पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel price today) भी ससुरा महंगा हो जाएगा. कच्चा तेल जो उबाल मार रहा था. गोलू की दुकान पर आजकल यही चर्चा है. महंगाई (Inflation) पीछा नहीं छोड़ रही है. ये रूस और यूक्रेन का लफड़ा कब तक चलेगा? युद्ध इनके यहां है और महंगाई हमारे देश में बढ़े जा रही है. ऐसी चर्चा करके महंगाई को और तूल देने वालों के लिए आखिरकार अच्छी खबर आई है. खासकर उनके लिए जो अपने स्कूटर-मोटर साइकिल, कार में पेट्रोल-डीजल भरवाने की चिंता से दुबले हुए जा रहे हैं.
चुनाव खत्म... आई अच्छी खबर
बधाई हो... क्रूड का उबाल अब ठंडा पड़ने लगा है. एक मिनट चलो फ्लैश बैक में चलते हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध से कच्चा तेल ऐसा भागा कि दुनिया की रफ्तार धीमी पड़ने लगी. आशंकाएं जताई जाने लगी कि क्रूड का भाव (Crude oil price) 300 डॉलर के पार जा सकता है. देश में पेट्रोल-डीजल 150 रुपए हो जाएगा वगैरह वगैरह... खासकर पिछले कुछ दिनों में तो जैसे हर कोई रणनीतिकार बन गया. अंदाजा लगाने लगा कि चुनाव खत्म होते ही 15-20 रुपए महंगा हो जाएगा. पाकिस्तान से भी बुरा हाल हो जाएगा. लो भईया.. चुनाव भी खत्म और अच्छी खबर भी आ गई. अब आज की बात करते हैं. चुनाव के नतीजों के बाद भी पेट्रोल-डीजल का भाव जस का तस बना हुआ है.
उल्टे पैर लौट रहा है कच्चा तेल
कच्चा तेल या यूं कहें कि पेट्रोल-डीजल बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल अब खौल नहीं रहा. याद दिला दें.. पिछले पांच दिन में जिस तरह क्रूड ऊपर की तरफ भागा था, 2 दिन उल्टे पैर वापस लौट रहा है. दो दिन में क्रूड $139 प्रति बैरल से फिसलकर रिकॉर्ड गिरावट के साथ $108.7 पर आ पहुंचा है. अब वो दिन दूर नहीं जब ये $100 के नीचे आ जाएगा. तो अब महंगा नहीं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel price cut) तो सस्ता होने जा रहा है. आइये अब सीधे खबर पर लौटते हैं.
औंधे मुंह गिरा क्रूड
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
9 मार्च 2022 को देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी चलाने वाली कंपनी BPCL के चेयरमैन और MD अरुण कुमार सिंह ने कहा था कि पेट्रोल और डीजल का रेट अब बढ़ने की जगह घटने वाला है. अनुमान सटीक था, लगातार दो दिन से कच्चे तेल के रेट में बहुत तेजी से गिरा है. एक दिन में रिकॉर्ड गिरावट आ जाएगी, ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा. ग्लोबल संकट और बढ़ते क्रूड के भाव को देखते हुए UAE अब कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने का तैयार हो गया है. इस खबर के तुरन्त बाद ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स का रेट एक दिन में ही करीब 16.84 डॉलर (13.2 फीसदी) फिसलकर $111.14 प्रति बैरल पर आकर बंद हुआ है. 21 अप्रैल 2020 के बाद ये एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट रही. US क्रूड फ्यूचर्स भी 15.44 डॉलर (12.5 फीसदी) गिरावट के बाद 108.70 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ. ये नवंबर 2021 के बाद से सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट रही.
2 साल में सबसे ज्यादा गिरावट
ओपेक संगठन का प्रमुख सदस्य संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बयान के बाद ग्लोबल मार्केट में तेल की कीमतों में करीब 2 साल की सबसे ज्यादा गिरावट आई. UAE ने कहा है कि हम कच्चे तेल के उत्पादन बढ़ाने के पक्ष में हैं. OPEC को कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए दूसरे देशों से भी कहना होगा. रूस पर बैन के बाद ये राहत भरी खबर रही. दुनिया की इकोनॉमी को थोड़ा साहारा मिला.
2-3 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल
अरुण कुमार सिंह के मुताबिक, दुनिया कच्चे तेल के इतने ज्यादा दाम बर्दाश्त नहीं कर पाएगी. उनका कहना था कि अगले 2 हफ्ते में कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर के भी नीचे आ सकती हैं. ऐसे में आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उनका तो यह भी कहना था कि कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ सकता है. अगर उनका अनुमान देखा जाए तो सही साबित होता लग रहा है. क्योंकि दो दिन में कच्चा तेल का इतना सस्ता हो गया कि तेल कंपनियों को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने की जरूरत ही नहीं पड़ी. अगर कच्चा तेल 90 डॉलर के नीचे फिसलता है तो पेट्रोल-डीजल महंगा नहीं बल्कि सस्ता हो सकता है. IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता और BPCL चेयरमैन का मानना है कि कच्चे तेल की गिरावट से घरेलू मार्केट में तेल कंपनियों के मार्जिन को सपोर्ट मिलेगा और मौजूदा भाव से पेट्रोल-डीजल में 2-3 रुपए की कमी आ सकती है.
दिवाली के बाद से नहीं बदली पेट्रोल-डीजल की कीमत
दुनियाभर में इस भारी उठापटक के बाद भी देश में दीपावली से अभी तक पेट्रोल और डीजल का रेट नहीं बदला है. मतलब जस का तस है. दिवाली से ठीक पहली शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एक्साइज ड्यूटी घटाकर लोगों को तोहफा दिया था. उसके बाद से दाम स्थिर हैं. हालांकि, एक्सपर्ट्स से लेकर आम जनता तक यही मान रही थी कि 5 राज्यों के चुनाव के चलते दाम स्थिर हैं. लेकिन, ऐसा नहीं था. BPCL चेयरमैन और MD के बयान से साफ हो गया कि अब 10-15 रुपए पेट्रोल महंगा नहीं होगा.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 95.41 86.67
मुंबई 109.98 94.14
कोलकाता 104.67 89.79
चेन्नई 101.40 91.43
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:06 AM IST