तैयार है 20 रुपए का चमचमाता सिक्का! जल्द बाजार में आएगा नजर, जानें खासियत
इंडियन करेंसी में शामिल सिक्कों की अहमियत बहुत है. अब इस फेहरिस्त में एक और सिक्का शामिल होने जा रहा है. जल्द ही 20 रुपए का सिक्का आपको नजर आएगा. पहली बार 20 रुपए का सिक्का आम चलन में आएगा.
नए सिक्कों की सीरीज में अब 20 रुपए का सिक्का भी शामिल होगा.
नए सिक्कों की सीरीज में अब 20 रुपए का सिक्का भी शामिल होगा.
इंडियन करेंसी में शामिल सिक्कों की अहमियत बहुत है. अब इस फेहरिस्त में एक और सिक्का शामिल होने जा रहा है. जल्द ही 20 रुपए का सिक्का आपको नजर आएगा. पहली बार 20 रुपए का सिक्का आम चलन में आएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई मिंट (टकसाल) में बने इस सिक्के को आरबीआई को सौंपा गया है. आरबीआई को कुल 10 लाख सिक्कों की खेप सौंपी गई है. जल्द ही आरबीआई इन सिक्कों को बैंकों के लिए जारी करेगा. मुंबई के अलावा कोलकाता, नोएडा और हैदराबाद मिंट (टकसाल) में भी 20 रुपए के सिक्कों का निर्माण हो रहा है.
जल्द बाजार में आएगा सिक्का
नए सिक्कों की सीरीज में अब 20 रुपए का सिक्का भी शामिल होगा. जल्द ही इसे बाजार में देखा जा सकेगा. बता दें, केंद्र सरकार ने पिछले साल 8 मार्च 2019 को सिक्कों की नई सीरीज जारी की थी. इस सीरीज में 20 रुपए के सिक्के को भी शामिल किया गया था. इन सिक्कों को खासतौर पर दृष्टिबाधितों के लिए तैयार किया गया है. उनके लिए अब सिक्कों की पहचान करना आसान होगा. ये सिक्का अब तक जारी सभी सिक्कों से अलग होगा.
11 साल बाद आएगा कोई सिक्का
वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस सिक्के में 12 कोने होंगे. 11 साल बाद कोई नया सिक्का जारी हो रहा है. इससे पहले मार्च 2009 में 10 रुपए का सिक्का जारी किया गया था. आम चलन के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 20 रुपए का सिक्का जारी कर सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या होगी सिक्के की खासियत?
- ये सिक्का 20 एमएम व्यास का होगा.
- सिक्के में 12 कोने होंगे.
- 20 के सिक्के में 10 रुपए के सिक्के की तरह 2 रिंग होगी.
- 20 के सिक्के में 10 रुपए के सिक्के की तरह रिंग पर चारों तरफ निशान नहीं होंगे.
- ऊपर की रिंग पर 65 फीसदी तांबा, 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी निकेल होगा.
- अंदर की रिंग पर 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकेल होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कितना वजनदार होगा 20 का सिक्का
सिक्के का वजन 8.54 ग्राम होगा. सिक्के में सामने की तरफ अशोक पिलर का चित्र होगा. नीचे की तरफ सत्यमेव जयते लिखा होगा. दाएं और बाएं की तरफ भारत और इंडिया लिखा रहेगा. नीचे रुपए के चिन्ह के साथ 20 लिखा होगा. सिक्के में पीछे की तरफ बड़े अक्षरों में 20 लिखा होगा. इसके अलावा अनाज की बालि का भी चिन्ह होगा. नीचे सिक्के की छपाई का साल भी होगा. 20 रुपए का सिक्का भी पहली बार जारी किया गया है. इस सिक्के को इसी साल बाजार में उतारने की तैयारी है. 20 रुपए का सिक्का होने से लोगों को छुट्टे पैसों की आसानी होगी.
05:34 PM IST