Direct Tax Collection: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 15.87% का उछाल, ₹42000 करोड़ का Refund जारी
Direct Tax Collection: टैक्स रिफंड के बाद डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का 4.75 लाख करोड़ रुपये है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के नेट कलेक्शन से 15.87% अधिक है.
इस साल 1 अप्रैल से नौ जुलाई के दौरान 42,000 करोड़ रुपये के ‘रिफंड’ जारी किये गये हैं. (Image- Pixabay)
इस साल 1 अप्रैल से नौ जुलाई के दौरान 42,000 करोड़ रुपये के ‘रिफंड’ जारी किये गये हैं. (Image- Pixabay)
Direct Tax Collection: चालू वित्त वर्ष में अब तक भारत का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) 15.87% बढ़कर 4.75 लाख करोड़ रुपये हो गया है. टैक्स रिफंड के बाद डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का 4.75 लाख करोड़ रुपये है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के नेट कलेक्शन से 15.87% अधिक है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 9 जुलाई, 2023 तक ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 5.17 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के ग्रॉस कलेक्शन से 14.65% अधिक है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Department) ने यह जानकारी दी.
42,000 करोड़ का रिफंड जारी
1 अप्रैल से 9 जुलाई, 2023 के दौरान 42,000 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान जारी किए गए रिफंड से 2.55% अधिक हैं.
ये भी पढ़ें- लाल भिंडी लगाओ, लखपति बन जाओ
TRENDING NOW
Gross Direct Tax collections for FY 2023-24 upto 9th July, 2023 are at Rs. 5.17 lakh crore, higher by 14.65% over gross collections for corresponding period of preceding year.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 10, 2023
Net collections at Rs. 4.75 lakh crore are 15.87% higher than net collections for the corresponding… pic.twitter.com/qwfdtRjg08
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक डायेक्ट टैक्स कलेक्शन कुल बजट अनुमान के 26.05% पर पहुंच गया है. इसमें इनकम टैक्स (Income Tax) और कंपनी टैक्स शामिल हैं. टैक्स रिफंड के बाद डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 4.75 लाख करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल इसी अवधि में शुद्ध कर संग्रह के मुकाबले 15.87 प्रतिशत अधिक है.
ये भी पढ़ें- आम, अमरूद छोड़िए! इस फल की खेती से बरसेगा पैसा
ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 14.65 फीसदी बढ़कर 5.17 लाख करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 18.23 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. यह वित्त वर्ष 2022-23 के 16.61 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.75 प्रतिशत अधिक है.
ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! 12 जुलाई को खुलेगा Utkarsh Small Finance Bank का IPO, Price Band 23-25 रुपये/ शेयर तय
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:21 PM IST