दिन की दूसरी बड़ी खुशखबरी: 200 रुपए सस्ता मिलेगा LPG गैस सिलेंडर, मोदी सरकार का सब्सिडी देने का ऐलान
LPG Price drop: देश के आम नागरिकों को एक दिन में दो बड़ी खुशखबरी मिली हैं. मोदी सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए कहा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Petrol-Diesel Excise duty) घटा दी.
LPG Price drop: देश के आम नागरिकों को एक दिन में दो बड़ी खुशखबरी मिली हैं. मोदी सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए कहा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Petrol-Diesel Excise duty) घटा दी. इससे पेट्रोल पर 9.5 रुपए प्रति लीटर कम हो गए. वहीं, डीजल भी 7 रुपए तक सस्ता हो गया. दिन की दूसरी बड़ी खबर ये है कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत 9 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को 200 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी (Subsidy) देने का ऐलान किया है. ये सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर तक मिलेगाी.
सरकार पर पडे़गा 6100 करोड़ रुपए का बोझ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Tweet में जानकारी देते हुए कहा कि इससे माताओं-बहनों को बहुत मदद मिलेगी. इससे सरकार पर सालाना करीब 6100 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा. बता दें, 19 मई को ही LPG घरेलू गैस सिलेंडर पर 3.50 रुपए बढ़ाए गए थे. मतलब आम आदमी के लिए 14.2 किलो वाले सिलिंडर 1000 रुपए से ज्यादा का पहुंच गया था. इससे पहले 7 मई को भी सरकार ने घरेलू LPG पर 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी. घरेलू एलपीजी सिलिंडर (LPG Cylinder Price Hike) के अलावा कमर्शियल सिलिंडर के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है.
9/12 Also, this year, we will give a subsidy of ₹ 200 per gas cylinder (upto 12 cylinders) to over 9 crore beneficiaries of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana. This will help our mothers and sisters. This will have a revenue implication of around ₹ 6100 crore a year. #Ujjwala
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) May 21, 2022
कहां कितनी है गैस सिलेंडर की कीमत?
घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में 3.50 रुपए की बढ़ोतरी के बाद नई दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलो वाले गैस सिलिंडर का दाम 1003 रुपए पहुंच गया है. वहीं, कोलकाता में घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 1029 रुपए हो गई है. इसके अलावा चेन्नई में गैस सिलिंडर के दाम 1018.5 रुपए तक पहुंच चुके हैं. ऐसे में 200 रुपए की सब्सिडी से गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:48 PM IST