Knight Frank India: कोरोना के कारण घर खरीदना होगा सस्ता!, बदलेगा प्रॉपर्टी का ट्रेंड
देशभर में फैले कोरोना वायरस (Corona virus) का असर सभी सेक्टर पर देखने को मिल रहा है. प्रॉपर्टी कंसलटेंसी फर्म नाइट फ्रैंक इंडिया (Knight Frank Report) की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में घर खरीदना सस्ता हो सकता है.
Knight Frank Report की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में घर खरीदना सस्ता हो सकता है.
Knight Frank Report की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में घर खरीदना सस्ता हो सकता है.
देशभर में फैले कोरोना वायरस (Corona virus) का असर सभी सेक्टर पर देखने को मिल रहा है. प्रॉपर्टी कंसलटेंसी फर्म नाइट फ्रैंक इंडिया (Knight Frank Report) की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में घर खरीदना सस्ता हो सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सबसे महंगे प्रॉपर्टी बाजार यानी मुंबई जैसे बड़े शहरों में आने वाले समय में घर खरीदना आसान हो सकता है.
20 बड़े शहरों में कैसा रहेगा प्रॉपर्टी का ट्रेंड
नाइट फ्रैंक की इस रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में दुनिया के 20 बड़े शहरों में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की कीमतों गिरावट आ सकती है. इस रिपोर्ट में आपको कीमतों में आने वाला ट्रेंड के बारे में भी बताया गया है. इस ट्रेंड के लिए डिमांड सप्लाई, कोविड 19 का असर और सरकारों की तरफ से दिए गए राहत पैकेज को आधार बनाया गया है.
मुंबई में 5 फीसदी तक सस्ते होंगे घर
नाइट फ्रैंक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस साल मुंबई में रियल एस्टेट के रेट्स करीब 5 फीसदी तक घट सकते हैं. इसके अलावा साल 2021 में इसमें 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेंड में होगा बदलाव
इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया कि कोरोना वायरस के कारण प्रॉपर्टी के ट्रेंड में भी बदलाव आ सकता है. इसके अलावा नया घर खरीदने, लोन पर प्रॉपर्टी लेने और किराए पर रहने वाले ट्रेंड में भी कुछ चेंज देखने को मिल सकते हैं. हालांकि लॉन्ग टर्म वाले इंवेस्टमेंट आगे भी आकर्षित बने रहेंगे.
डिमांड-सप्लाई में आ सकता है चेंज
इस रिपोर्ट के मुताबिक, प्रॉपर्टी की डिमांड और सप्लाई में भी काफी बदलाव आ सकता है. कोरोना वायरस के बाद प्रॉपर्टी का ट्रेंड बदल सकता है. होम लोन और सेकेंड होम की डिमांड में भी बदलाव आ सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कोरोना का दिखेगा गहरा असर
नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर शिशिर बैजल के मुताबिक, पूरी दुनिया में covid-19 का बहुत गहरा असर पड़ा है. रियल एस्टेट के प्राइम सेगमेंट पर इसका खास असर देखने को मिल रहा है. भारत के प्रॉपर्टी मार्केट को covid-19 के चलते भारी उथल-पुथल का सामना करना पड़ेगा. हालांकि भारत और पूरी दुनिया के रियल एस्टेट बाजार के लिए एक उम्मीद की किरण भी दिखाई दे रही है क्योंकि covid-19 के प्रभाव के कारण कीमतों में गिरावट होगी जिसके चलते घर के जरूरतमंद खरीदार इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.
01:43 PM IST