'RBI को सरकार ने साइकिल दी, लेकिन उसमें कैरियर नहीं था, जब RBI ने कैरियर मांगा' जानिए फिर क्या हुआ?
भारतीय रिजर्व बैंक और केंद्र सरकार के बीच जारी तनातनी के बीच जानेमाने उद्योगपति और आरपीजी ग्रुप के अध्यक्ष हर्ष गोयनका ने तंज कसा है और पूरे हालात को एक बेहद रोचक उदाहरण के जरिए समझाने की कोशिश की है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली भी बीते दिनों रिजर्व बैंक की आलोचना कर चुके हैं (फाइल फोटो- जी न्यूज)
वित्त मंत्री अरुण जेटली भी बीते दिनों रिजर्व बैंक की आलोचना कर चुके हैं (फाइल फोटो- जी न्यूज)
भारतीय रिजर्व बैंक और केंद्र सरकार के बीच जारी तनातनी के बीच जानेमाने उद्योगपति और आरपीजी ग्रुप के अध्यक्ष हर्ष गोयनका ने तंज कसा है और पूरे हालात को एक बेहद रोचक उदाहरण के जरिए समझाने की कोशिश की है. उन्होंने रोचक अंदाज में बताया है कि दरअसल सरकार चाहती है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल कोई स्टैंड न लें और इस बात को उन्होंने साइकिल का उदाहरण देकर समझाया.
RBI Governor was gifted a motorcycle by the Government. RBI Governor asked for a Carrier at the back. He got the Carrier but the Stand was removed. He asked the government-why?
— Harsh Goenka (@hvgoenka) November 4, 2018
MORAL- If You want to take a Stand your Career is over, and if you want a Career never take a Stand!
हर्ष गोयनका ने कहा, 'आरबीआई गवर्नर को सरकार द्वारा एक साइकिल गिफ्ट की गई. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि पीछे एक कैरियर होना चाहिए. उन्हें कैरियर मिल गया, ले अब साइकिल का स्टैंड हट गया था. उन्होंने सरकार से पूछा- ऐसा क्यों'
अपनी बात को समझाते हुए उन्होंने आगे कहा, 'कहानी की शिक्षा- अगर आप एक स्टैंड लेना चाहते हैं तो आपका कैरियर खत्म, और अगर आप कैरियर चाहते हैं तो कभी भी स्टैंड न लीजिए.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दरअसल उन्होंने यमक अलंकार का प्रयोग किया, जिसका अर्थ है कि उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए स्टैंड और कैरियर शब्द के दो अर्थ हैं. आम समझ के मुताबिक वो साइकिल को खड़ा करने वाले स्टैंड और साइकिल के पीछे लगे होने वाले कैरियर की बात कर रहे हैं. लेकिन इसका एक दूसरा अर्थ भी है. किसी व्यक्ति का किसी पेशे में उन्नति. तो वह ये कह रहे हैं कि अगर पेशे में आगे बढ़ना है तो अपने रुख पर अडिग न रहिए और अगर अपने रुख पर अडिग रहना है तो फिर पेशे में आगे बढ़ने की न सोचिए.
बीते दिनों रिजर्व बैंक और सरकार के बीच कुछ तनाव की खबर आई थी. कहा जा रहा है कि सरकार को लाभांश देने और वाणिज्यिक बैंकों द्वारा कर्ज देने के नियमों को उदार बनाने के मसले पर ये तनाव है. हर्ष गोयनका देश के प्रमुख उद्योगति हैं और फोर्ब्स इंडिया 2018 की लिस्ट में वह 78वें स्थान हैं.
09:14 PM IST