OMCs और शुगर कंपनियों के लिए अच्छी खबर, एथेनॉल ब्लेंडिंग पर एक्साइज ड्यूटी में छूट, ये हैं डिटेल्स
Excise Duty on Ethanol Blending: सरकार की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पेट्रोल में 12 फीसदी और 15 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग पर एक्साइज ड्यूटी में छूट दी गई है.
Excise Duty on Ethanol Blending: तेल और शुगर कंपनियों के लिए बड़ी और अच्छी खबर आई है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल में एथेनॉल ब्लेंडिंग पर एक्साइज ड्यूटी पर छूट दी है. इसके लिए सरकार की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पेट्रोल में 12 फीसदी और 15 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग पर एक्साइज ड्यूटी में छूट दी गई है. मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल में 10 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग की सीमा तय है लेकिन इसे बढ़ाकर अब 12 और 15 फीसदी किया जा रहा है. यानी कि अब अगर कोई पेट्रोल में 12-15 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग करता है तो उसे एक्साइज ड्यूटी से छूट मिलेगी.
डीजल में 20% एथेनॉल ब्लेंडिंग
सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, डीजल में 20 फीसदी ब्लेंडिंग पर एक्साइज ड्यूटी में छूट का फायदा दिया जाएगा. सरकार ने यह साफ कर दिया है कि जो भी ब्लेंडिंग होगी, उस पर अलग से एक्साइज ड्यूटी नहीं दी जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस शर्त पर सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान
ज़ी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, एथेनॉल पर स्टेट के सारे लोकल टैक्स भरने के बाद 1 लीटर पेट्रोल पर सिर्फ स्टेट का ही टैक्स देना है. यानी कि अगर 1 लीटर पेट्रोल पर 15 ब्लेंडिंग की जाती है तो उस 15 फीसदी पर ही स्टेट के टैक्स देने होंगे और बाकी 85 फीसदी पर एक्साइज ड्यूटी की छूट मिल जाएगी. इसका मतलब ये हुआ कि 15 फीसदी ब्लेंडिंग पर ही टैक्स देने के लिए बाध्य किए जाएंगे.
#BreakingNews
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 13, 2022
OMCs, शुगर कंपनियों के लिए अच्छी खबर
🔸पेट्रोल में 12%, 15% एथेनॉल ब्लेंडिंग पर एक्साइज ड्यूटी में छूट
🔸डीजल में 20% ब्लेंडिंग पर एक्साइज ड्यूटी में छूट
🔸 राजस्व विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन
जानिए अंबरीष पांडे से पूरी खबर..@pandeyambarish pic.twitter.com/oNGQNHuq4g
सस्ता हो सकता है पेट्रोल और डीजल
इस फैसले के पीछे सरकार का उद्देश्य इम्पोर्ट बिल को प्रमोट करना है. ब्लेंडिंग के प्रमोशन से घरेलू शुगर इंडस्ट्री को भी प्रमोशन मिलेगा. इससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा और आगे आने वाले समय में आम जनता के लिए पेट्रोल और डीजल सस्ता हो जाएगा.
नहीं लगेगा ग्रीन टैक्स
ब्लेंडिंग के प्रमोशन के अलावा 1 अक्टूबर से पेट्रोल और डीजल पर ग्रीन टैक्स भी नहीं लगेगा. बता दें कि अभी तक पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपए का ग्रीन टैक्स लगता है, जिसे सरकार हटाने की तैयारी कर रही है. इससे आम जनता के साथ-साथ कंपनियों को भी फायदा होगा. इसके बाद कंपनियों पर टैक्स का बोझ कम हो जाएगा.
11:10 AM IST