Gold Import: FY23 में भारत का गोल्ड इंपोर्ट 24% घटकर 35 अरब डॉलर पर, ये रही वजह
Gold Import: सोने के आयात (Gold Import) में भारी गिरावट के बावजूद देश के व्यापार घाटे को कम करने में मदद नहीं मिली है. आयात और निर्यात का अंतर व्यापार घाटा कहलाता है.
बीते वित्त वर्ष में चांदी का आयात 6.12% बढ़कर 5.29 अरब डॉलर पर पहुंच गया. (Image- Freepik)
बीते वित्त वर्ष में चांदी का आयात 6.12% बढ़कर 5.29 अरब डॉलर पर पहुंच गया. (Image- Freepik)
Gold Import: वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण भारत का सोने (Gold) का आयात 2022-23 में 24.15% घटकर 35 अरब डॉलर रहा है. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2021-22 में पीली धातु का आयात 46.2 अरब डॉलर रहा था.
आंकड़ों के अनुसार, अगस्त, 2022 से फरवरी, 2023 के दौरान सोने के आयात में ग्रोथ निगेटिव रहा. मार्च, 2023 में यह बढ़कर 3.3 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि एक साल पहले समान महीने में यह एक अरब डॉलर रहा था. हालांकि, बीते वित्त वर्ष में चांदी का आयात 6.12% बढ़कर 5.29 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए गुड न्यूज! 75% सब्सिडी पर लें सोलर पंप, फटाफट करें अप्लाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोने के आयात (Gold Import) में भारी गिरावट के बावजूद देश के व्यापार घाटे को कम करने में मदद नहीं मिली है. आयात और निर्यात का अंतर व्यापार घाटा कहलाता है. वित्त वर्ष 2022-23 में व्यापार घाटा 267 अरब डॉलर रहने का अनुमान है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 191 अरब डॉलर रहा था.
इस वजह से गिरा सोने का आयात
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने पर ऊंचे इम्पोर्ट ड्यूटी और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण पीली धातु के आयात में गिरावट आई है. एक एक्सपर्ट ने कहा, भारत ने अप्रैल-जनवरी, 2023 के दौरान लगभग 600 टन सोने का आयात किया. ऊंचे आयात शुल्क की वजह से यह घटा है. सरकार को घरेलू उद्योग की मदद करने के लिए शुल्क के हिस्से पर विचार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- इस डिफेंस कंपनी के शेयर में लगाया है पैसा? सरकार बेचने के लिए जल्द मंगाएगी बोली
भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक
भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है. सोने के आयात से देश के आभूषण उद्योग की मांग को पूरा किया जाता है. मात्रा के लिहाज से भारत सालाना 800-900 टन सोने का आयात करता है. बीते वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान रत्न और आभूषण निर्यात 3% घटकर लगभग 38 अरब डॉलर रहा है. चालू खाते के घाटे (CAD) पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने पिछले साल सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी 10.75% से बढ़ाकर 15% कर दिया था.
ये भी पढ़ें- Success Story: 60 दिन की ट्रेनिंग में मिला कमाल का बिजनेस आइडिया, एक साल में कमा लिया ₹10 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:30 PM IST