Budget 2024: 'भारत' को कहां से मिलते हैं पैसे? यहां जानें देश की इनकम का पूरा सोर्स
Budget 2024: देश के बजट की तैयारियां शुरू हो चुकी है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर भारत की कमाई होती कहां से है? आइए समझते हैं इसका पूरा गणित.
Budget 2024: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर साल की तरह इस बार भी 1 फरवरी, 2024 को देश का बजट पेश कर सकती हैं. हालांकि, 2024 में आम चुनावों को देखते हुए इस बार फरवरी में पेश होने वाला बजट पूर्ण बजट न होकर वोट-ऑन-अकाउंट बजट होने वाला है. आमतौर पर सरकार बजट में अपनी कमाई और खर्चों का पूरा लेखा-जोखा पेश करती है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत को पैसे कहां से मिलते हैं? पूरे देश को चलाने वाली सरकार अखिर इन खर्चों के लिए खुद कमाई कहां से करती है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.
यहां से आता है सबसे अधिक पैसा
FY23 के बजट डॉक्युमेंट के आधार पर भारत की 1 रुपए की कमाई में बड़ा हिस्सा उधार और अन्य देनदारी से होती है. उसके बाद GST, कॉरपोरेट टैक्स और इनकम टैक्स से होती है.
कहां से होती है भारत की कमाई?
अगर हम मान लें कि भारत 1 रुपये कमाता है, तो इस एक रुपये में कितने पैसे कहां से आते हैं, यहां एक आसान से उदाहरण से समझते हैं.
TRENDING NOW
उधार और अन्य देनदारी (Borrowing and Other) 34 पैसे
गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST and Other Taxes) 17 पैसे
कॉरपोरेट टैक्स (Corporation Tax) 15 पैसे
इनकम टैक्स (Income Tax) 15 पैसे
यूनियन एक्साइज ड्यूटी (Union Excise Tax) 7 पैसे
कस्टम (Customs) 4 पैसे
नॉन-टैक्स रेवेन्यू (Non TaX Receipts) 6 पैसे
नॉन-डेट कैपिटल रिसीट (Non Debt Capital Receipts) 2 पैसे
02:39 PM IST