गुरुग्राम के इस Startup ने 2024 में खर्च किए ₹1220 करोड़, सिर्फ कर्मचारियों पर ही खर्च हुआ 43 फीसदी
Square Yards का वित्त वर्ष 2024 में खर्च 25 प्रतिशत बढ़कर 1,220.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो कि वित्त वर्ष 2023 में 926.68 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की कुल लागत में सबसे बड़ा खर्च कर्मचारी को दिए जाने वाले फायदे हैं जो कि 43 प्रतिशत है.
गुरुग्राम स्थित प्रॉपटेक फर्म (Proptech Startup) स्क्वायर यार्ड्स (Square Yards) का वित्त वर्ष 2024 में खर्च 25 प्रतिशत बढ़कर 1,220.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो कि वित्त वर्ष 2023 में 926.68 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की कुल लागत में सबसे बड़ा खर्च कर्मचारी को दिए जाने वाले फायदे हैं जो कि 43 प्रतिशत है.
वित्त वर्ष 2024 में कर्मचारियों को दिए जाने वाले फायदों में 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जो 534 करोड़ रुपये हो गए हैं. यह वित्त वर्ष 2023 में 456 करोड़ रुपये था. आखिरी वित्त वर्ष में कंपनी की आय बढ़कर 1,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के कुल बिजनेस में 79 प्रतिशत आय भारतीय बिजनेस से है. वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी ईबीआईटीडीए सकारात्मक रहा है. वहीं, वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में कंपनी का संचालन से नकदी प्रवाह न हानि और न नुकसान की स्थिति में पहुंच गया है.
TRENDING NOW
वित्त वर्ष 2024 में स्क्वायर यार्ड्स पर सकल लेनदेन का मूल्य (जीटीवी) 76 प्रतिशत बढ़कर 40,828 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 2023 में 22,871 करोड़ रुपये था. स्क्वायर यार्ड्स एक रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म है. यह प्रॉपर्टी खोजने, खरीद-बिक्री और होम लोन जैसी सेवाएं पेश करता है. कंपनी दुबई और कई शहरों में भी कारोबार करती है.
03:11 PM IST