सेनेटरी वेयर कंपनी ने निवेशकों को किया खुश; हर शेयर पर होगा ₹60 का फायदा, जानें कब खाते में आएगा पैसा
Q4 Results: FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडिटेड मुनाफा 19.7 फीसदी बढ़ा है. साथ ही ऑपरेशनल रेवेन्यू 2.4 फीसदी बढ़ा. नतीजे के साथ कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड का ऐलान किया है.
Cera Sanitaryware Q4 Results: सेनेटरी वेयर कंपनी सेरा सेनेटरी ने तिमाही नतीजे (Q4FY24) जारी कर दिए हैं. FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडिटेड मुनाफा 19.7 फीसदी बढ़ा है. साथ ही ऑपरेशनल रेवेन्यू 2.4 फीसदी बढ़ा. नतीजे के साथ कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड का ऐलान किया है. बेहतर नतीजे की बदौलत सोमवार (13 मई) को शेयर 5.68 फीसदी बढ़कर 7,130 के स्तर पर बंद हुआ.
Cera Sanitaryware Dividend Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Cera Sanitaryware ने निवेशकों के लिए अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों के लिए 1200% डिविडेंड देने की घोषणा की है. कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपये फेस वैल्यू पर 60 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी. इस डिविडेंड का भुगतान मंजूरी मिलने के 30 दिनों के भीतर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Q4 में मुनाफे से घाटे में आई ये कंपनी, नतीजों के बाद Stock में आई तेजी, 50% डिविडेंड का ऐलान
Cera Sanitaryware Q4 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2.4 फीसदी बढ़कर 548.7 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में रेवेन्यू 535.5 करोड़ रुपये था. चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 89.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 99.5 करोड़ रुपये रहा. 31 मार्च 2024 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष के लिए 241 करोड़ रुपये है. इसमें 14 फीसदी की ग्रोथ रही. FY23 में रेवेन्यू 211 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:27 PM IST