Union Budget 2024: नीले रंग की साड़ी में नजर आईं वित्त मंत्री, आज पेश होगा बजट-2024, देखें उनके बजट के दिन का लुक
Parliament Budget Session 2024: आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश होगा. बजट के दिन निर्मला सीतारमण की साड़ी की साड़ी भी काफी चर्चा में रहती है.
Union Budget 2024: नीले रंग की साड़ी में नजर आईं वित्त मंत्री, आज पेश होगा बजट-2024, देखें उनके बजट के दिन का लुक
Union Budget 2024: नीले रंग की साड़ी में नजर आईं वित्त मंत्री, आज पेश होगा बजट-2024, देखें उनके बजट के दिन का लुक
Parliament Budget Session 2024: आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश होगा. इस बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी. बजट को लेकर लोगों को काफी उम्मीदे हैं. ऐसे में बजट के दिन निर्मला सीतारमण की साड़ी भी काफी चर्चा में रहती है. Budget Day 2019 से 2023 तक निर्मला सीतारमण की साड़ियां हमेशा चर्चा में रहीं हैं. वे ज्यादातर मौके पर हैंडलूम और खादी को बढ़ावा देती नजर आती हैं.
Union Budget 2024 में यानी आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नीले रंग की साड़ी पहनी है, जिस पर सफेद रंग का बॉर्डर है. नीला रंग संचार, ज्ञान और शांति को दर्शाता है. इसके साथ ही उनके हाथ में लाल बहीखाता नजर आया. तो चलिए डालते है पिछले 5 साल के दौरान उनके बजट के दिन का लुक.
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman along with her team before the presentation of the country's interim Budget pic.twitter.com/hohpB7qtZi
— ANI (@ANI) February 1, 2024
Union Budget 2023 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी, उस पर काले रंग का बॉर्डर था. ब्राइट लाल रंग की साड़ी में लाल बहीखाता लिए सीतारमण नजर आईं. लाल रंग शौर्य और ताकत का प्रतीक है.
साल 2019 में निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट पेश किया था. उस समय वे डार्क पिंक शेड की मंगलगिरि साड़ी पहने थीं और इस साड़ी पर भी गोल्डन बॉर्डर बना हुआ था. इसी साल में सीतारमण ने लेदर बैग की जगह बहीखाते का इस्तेमाल किया था.
TRENDING NOW
साल 2020 में वित्त मंत्री की साड़ी काफी चर्चा में रही. उन्होंने पीले रंग की कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी थी. इसके किनारे पर गोल्डन बॉर्डर था. उस साल 29 जनवरी को बसंत पंचमी मनाई गई थी. बसंत पंचमी के दो दिन बाद जब वित्त मंत्री ने पीले रंग की साड़ी में बजट पेश किया था.
साल 2021 में निर्मला सीतारमण ने बंगाल की प्रसिद्ध पोचमपल्ली साड़ी पहनी थी. ये साड़ी ऑफ व्हाइट रंग की थी और इसका लाल प्रिंटेड बॉर्डर था. बंगाल की लाल पाड़ की साड़ी एक खास साड़ी होती है. आमतौर पर ये साड़ी सफेद या ऑफ व्हाइट होती है जिस पर चौड़ा लाल बॉर्डर उसे अलग ही खूबसूरती प्रदान करता है. कई बार प्रिटेंड बॉर्डर इसे नया लुक देते हैं.
साल 2022 का बजट पेश करते समय उन्होंने कॉफी कलर की साड़ी पहनी थी जिस पर गोल्डन लाइनें बनी हुई थी. इस साड़ी को बोमकाई या सोनपुरी साड़ी के नाम से भी जाना जाता है. ये हैंडलूम सिल्क की साड़ी थी जिसका डार्क मैरून कलर का पल्ला और ब्लाउज था.
10:21 AM IST