Budget 2023 for Agriculture: किसानों के लिए वित्त मंत्री ने किए ये 8 बड़े ऐलान, नेचुरल खेती पर जोर
Budget 2023 for Agriculture: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को आम बजट (Budget 2023) पेश किया. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं.
Budget 2023 for Agriculture: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को आम बजट (Budget 2023) पेश किया. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को लोन में छूट जारी रहेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत को श्रीअन्न के मामले में ग्लोबल हब बनाना है. इसके लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ श्रीअन्न का हैदराबाद में स्थापित किया जाएगा. जिसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रुप में विकसित किया जाएगा. यहां रिसर्च किया जाएगा.
1. कृषि के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर
वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा. इससे फसल प्लानिंग और हेल्थ के लिए इन्फॉर्मेशन सर्विसेज, फार्म इनपुट के लिए सहायता, लोन व बीमा, मार्केट इंटेलिजेंस और एग्री-टेक इंडस्ट्री व स्टार्टअप के विकास में मदद की जाएगी.
2. एग्रीकल्चर एक्सीलरेटर फंड
युवा उद्यमी ग्रामीण क्षेत्रों में एग्री-स्टार्टअप्स खोल सकें, इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलरेटर फंड बनाया जाएघा. इस निधि का उद्देश्य किसानों के सामने पेश आ रही चुनौतियों का किफायती समाधान उपलब्ध कराना है. यह कृषि पद्धति को बदलने, उत्पादन और मुनाफा को बढ़ाने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी भी लेकर आएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- कमाई बढ़ाने के लिए 1.74 करोड़ किसान उठा रहे हैं इस सरकारी प्लेटफॉर्म का फायदा, घर बैठे ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
3. कॉटन फसल का उत्पादन बढ़ाना
एक्स्ट्रा लंबे रेशेदार कॉटन का उत्पादन बढ़ाने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के जरिए क्लस्टर आधारित और वैल्यू चेन अपनाया जाएगा. किसानों, राज्य और इंडस्ट्री के सहयोग से इनपुट सप्लाई एक्सटेंशन सर्विसेज और मार्केट लिंक की व्यवस्था की जाएगी.
4. आत्मनिर्भर बागवानी स्वच्छ पौध कार्यक्रम
वित्त मंत्री ने कहा, हम 2,200 करोड़ रुपये के एक्सपेंडिचर से हाई वैल्यू बागवानी फसलों के लिए रोग-मुक्त, क्वालिटी वाले पौध सामाग्री की उपलब्धता बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भर स्वच्छ पौध कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.
5. एग्री लोन
सीतामरण ने किसानों को लोन जारी रहेगी. एग्री लोन के टारगेट को पशुपालन, डेयरी और मछली पालन पर फोकस करते हुए 20 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाया जाएगा.
6. मछली पालन सेक्टर
उन्होंने कहा, हम 6,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पीएम मत्स्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana- PMMSY) की नई सब-स्कीम शुरू करेंगे ताकि मछुआरे, मछली विक्रेता, एमएसएमई अपने काम में और अधिक सक्षम बन सकें, वैल्यू चेन में सुधार लाया जा सके और बाजार का विस्तार किया जा सके.
7. कोऑपरेटिव्स
वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों, विशेष रूप से छोटे व सीमांत किसानों के लिए और अन्य वंचित क्षेत्रों के लिए सरकार कोऑपरेटिव्स आधारित आर्थिक विकास मॉडल को बढ़ावा दे रही है.
8. मिलेट के लिए ग्लोबल सेंटर 'श्री अन्न'
बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा, हम दुनिया में 'श्री अन्न' के सबसे बड़े उत्पादक और दूसरे सबसे बड़े निर्यातक हैं. हम कई प्रकार के 'श्री अन्न' उगाते हैं. जैसे- ज्वार, रागी, बाजरा, कुट्टु, रामदाना, कंगनी, कुटकी, कोदो, चीना और सामा. अब भारत को 'श्री अन्न' के लिए ग्लोबल सेंटर बनाने के लिए भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में बढ़ावा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मां के साथ खेतों में करती थी मजदूरी, 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद करने लगी लाखों में कमाई, जानिए कैसे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:07 PM IST