Budget 2020: कब और कहां देख सकेंगे निर्मला सीतारमण का बजट भाषण LIVE, यहां जानिए
वित्त वर्ष 2020-21 का केंद्रीय बजट 1 फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना दूसरा बजट पेश करेंगी. बजट भाषण लोकसभा में सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा.
वित्त वर्ष 2020-21 का केंद्रीय बजट 1 फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना दूसरा बजट पेश करेंगी. बजट भाषण लोकसभा में सुबह 11 बजे से शुरू होगा. इसे टीवी और रेडियो पर देखा और सुना जा सकेगा. इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर भी बजट 2020 का भाषण देख सकते हैं. बजट में चालू वित्तीय वर्ष और अगले वित्तीय वर्ष के लिए भारत सरकार के अनुमानित रेवेन्यू और खर्च की चर्चा होगी. वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होता है.
बजट 2020 लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन
बजट 2020 LIVE स्ट्रीमिंग ऑनलाइन ज़ी बिज़नेस टीवी पर उपलब्ध होगी. यहां ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी सभी ब्रेकिंग न्यूज़ LIVE के साथ-साथ टॉप सेगमेंट के विशेषज्ञों के साथ विश्लेषण प्रस्तुत करेंगे. आप Zee Business वेबसाइट के माध्यम से भी इसे देख सकते हैं. ZeeBiz.com आपके लिए बजट से जुड़ी सभी खबरें और अपडेट लेकर आएगा. हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी केंद्रीय बजट को कवर किया जाएगा. आप हैशटैग #BudgetOnZee पर भी अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.
बजट वाले दिन ज़ी बिज़नेस पर आपकी कमाई पक्की, हर घंटे दीजिए एक सवाल का जवाब, लकी विनर्स को मिलेगा बंपर ईनाम...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 31, 2020
जुड़िए #ZeeBusiness के साथ 1 फरवरी, सुबह 7 बजे से...#BUDGET2020ZEE #UnionBudget2020 @AnilSinghvi_ @SwatiKJain pic.twitter.com/EbOAMsVO5c
बजट वाले दिन ज़ी बिज़नेस पर आपकी कमाई पक्की, हर घंटे दीजिए एक सवाल का जवाब, लकी विनर्स को मिलेगा बंपर ईनाम...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 31, 2020
जुड़िए #ZeeBusiness के साथ 1 फरवरी, सुबह 7 बजे से...#BUDGET2020ZEE #UnionBudget2020 @AnilSinghvi_ @SwatiKJain pic.twitter.com/EbOAMsVO5c
केंद्रीय बजट 2020 को कैसे देख सकते है LIVE
केंद्रीय बजट 2020 का लाइव टेलीकास्ट लोकसभा की वेबसाइट https://loksabhatv.nic.in पर ऑनलाइन देखा जा सकता है. इसके अलावा दूरदर्शन भी केंद्रीय बजट का लाइव प्रसारण करेगा, जिसे आप उसके YouTube चैनल पर भी आसानी से देख सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसके अलावा आप लोकसभा और राज्यसभा के यूट्यूब चैनल पर जाकर भी इस बजट को देख सकते हैं, इसके अलावा आप आकाशावाणी और एफएम चैनलों पर भी बजट को सुन सकते हैं. सरकार ने शुक्रवार को आर्थिक सर्वे 2020 जारी किया.
08:19 PM IST