BUDGET 2019 : करदाता रहे खाली हाथ, महंगाई की भी पड़ेगी मार
Budget 2019 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार-2.0 का पहला बजट पेश कर दिया है. पूरे बजट में नौकरीपेशा, घरेलू महिलाओं समेत तमाम करदाता के लिए कोई उल्लेखनीय ऐलान नहीं हुआ. कारोबारी जगत को जरूर राहत मिली है. साथ ही वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल बढ़ाने के लिए ब्याज में छूट का प्रस्ताव जरूर किया है.
मोदी सरकार के पूरे बजट में फोकस गांव, गरीब और किसान पर ही दिखा.
मोदी सरकार के पूरे बजट में फोकस गांव, गरीब और किसान पर ही दिखा.
Budget 2019 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार-2.0 का पहला बजट पेश कर दिया है. पूरे बजट में नौकरीपेशा, घरेलू महिलाओं समेत तमाम करदाता के लिए कोई उल्लेखनीय ऐलान नहीं हुआ. कारोबारी जगत को जरूर राहत मिली है. साथ ही वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल बढ़ाने के लिए ब्याज में छूट का प्रस्ताव जरूर किया है.
पूरे बजट में सरकार का फोकस गांव, गरीब और किसान ही दिखा. रीयल एस्टेट क्षेत्र को बूस्टर देने के लिए सस्ते और अफोर्डेबल मकानों पर ब्याज छूट बढ़ाई गई है. जानकारों की मानें तो इससे रीयल एस्टेट क्षेत्र में सेल बढ़ सकती है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि गांव, गरीब, किसान पर सरकार का खास फोकस रहेगा. हमारा किसानों की आय दोगुना करने का प्लान है. 2022 तक हर ग्रामीण परिवार को गैस और बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराएंगे. कर्ज लेकर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर ब्याज पर डेढ़ लाख रुपए की छूट मिलेगी.
Budget 2019 : वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि सस्ते घरों के लिए ब्याज पर 1.5 लाख रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी. साथ ही अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए 3.5 लाख रुपए की छूट होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Budget 2019 : उन्होंने कहा कि परचेजिंग पावर के हिसाब से भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है. हमने 5 साल में 1 लाख करोड़ डॉलर इकोनॉमी में जोड़े हें. साथ ही इंफ्रा, डिजिटल इकोनॉमी पर ज्यादा निवेश की जरूरत पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, किसान पर खास फोकस रहेगा. किसानों की आय दोगुना करने का प्लान है.
जी बिजनेस पर बजट की LIVE Streaming देखें यहां
13.11 बजे
वित्त मंत्री ने कहा कि 2 से 5 करोड़ रुपए और 5 करोड़ रुपए से ऊपर की टैक्सयोग्य आय पर सरचार्ज लगेगा. अब इस पर 3 से 7 प्रतिशत तक सरचार्ज लगेगा.
13.08 बजे
पेट्रोल-डीजल होगा महंगा
वित्त मंत्री ने बताया कि पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है.
13.04 बजे
वित्त मंत्री ने बताया कि भारत में 120 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास आधार कार्ड है. अब जिनके पास पैन कार्ड नहीं है तो वे आधार कार्ड से इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं.
12.58 बजे
ऑनलाइन पेमेंट पर छूट नहीं
> एक साल में बैंक खाते से 1 करोड़ नकदी निकासी पर 2 फीसदी TDS
> साल में 1 करोड़ तक नकदी निकासी पर 2 फीसदी TDS
> 1 करोड़ से अधिक नकदी निकासी पर 2.5 फीसदी TDS
> छोटी दुकानों पर ऑनलाइन पेमेंट पर छूट नहीं
> 50 करोड़ से कम टर्नओवर वाली दुकानों पर डिजिटल पेमेंट पर छूट नहीं
12.53 बजे
ब्याज पर 1.5 लाख रुपए की अतिरिक्त छूट
वित्त मंत्री ने प्रस्ताव किया कि सस्ते घरों के लिए ब्याज पर 1.5 लाख रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी. साथ ही अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए 3.5 लाख रुपए की छूट होगी.
12.49 बजे
कॉरपोरेट टैक्स में राहत की खबर से भी सेंसेक्स में खास सुधार नहीं. 55 अंक नीचे गिरकर 39866 पर आया.
12.43 बजे
डायरेक्ट टैक्स राजस्व 78 प्रतिशत बढ़ा
वित्त मंत्री ने बताया कि डायरेक्ट टैक्स राजस्व 78 प्रतिशत बढ़ा है. मौजूदा समय में 25 प्रतिशत टैक्स रेट 250 करोड़ रुपए से ऊपर के टर्नओवर वाली कंपनियों पर लगता है. इसे बढ़ाकर 400 करोड़ रुपए किया गया है. अब 99.3 फीसदी कंपनियां इसमें शामिल होंगी.
12.38 बजे
हाउसिंग फाइनांस अब RBI की निगरानी में होगा, लोन देने वाली कंपनियां अब RBI के अंतर्गत आएंगी.
12.36 बजे
एक रुपए, दो रुपए, पांच, दस और बीस रुपए के नए सिक्के बाजार में आएंगे.
12.35 बजे
विनिवेश प्रस्ताव
वित्त मंत्री ने प्रस्ताव किया कि सरकार का लक्ष्य विनिवेश से 1 लाख 5 हजार करोड़ रुपए जुटाने का है. यह लक्ष्य वित्त वर्ष 2020 के लिए है.
12.32 बजे
इंफ्रा पर 100 लाख करोड़ रुपए खर्च
वित्त मंत्री ने प्रस्ताव किया कि 5 साल में इंफ्रा पर 100 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. PSU बैंक रीकैपिटलाइजेशन के लिए 70 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया जाएगा.
12.28 बजे
वर्ल्ड क्लास शिक्षा
निर्मला सीतारमण ने वर्ल्ड क्लास शिक्षण संस्थानों के लिए 400 करोड़ रुपए का खर्च का प्रस्ताव किया. उन्होंने कहा कि सरकार 17 पयर्टल स्थलों को विश्वस्तरीय के रूप में विकसित करेगी. पिछले साल की तुलना ने बैंकों के एनपीए में 1 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है. पिछले 4 साल में आईबीसी और अन्य कदमों से 4 लाख करोड़ रुपए की वसूली हुई. सरकारी बैंकों को 70,000 करोड़ की पूंजी दी जाएगी.
12.24 बजे
महिलाओं को लोन
वित्त मंत्री ने प्रस्ताव किया कि मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को 1 लाख रुपए का कर्ज दिया जाएगा. साथ ही जनधन खाते में 5000 रुपए के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.
12.20 बजे
वित्त मंत्री ने प्रस्ताव किया कि जिन NRI के पास भारतीय पासपोर्ट है, उन्हें आधार कार्ड जारी किया जाएगा.
12.18 बजे
शेयर बाजार 39,788.65 अंक पर कारोबार कर रहा है. यह 118.99 अंक नीचे है.
12.17 बजे
'नारी टू नारायणी'
> महिलाओं के लिए बजट में ऐलान-नारी टू नारायणी. वित्त मंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था-नारी की स्थिति को सुधारे बिना, संसार के कल्याण का कोई मार्ग नहीं है. किसी एक पक्षी के लिए एक पंख से उड़ना संभव नहीं. भारत की विकास गाथा में विशेषकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिला भूमिका की मधुर दास्तां रही है. एकदम सुनहरी कहानी है. सरकार नारी की इस भूमिका को बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. अर्थव्यवस्था में महिलाओं का योगदान अहम है.
12.13 बजे
Study In India
वित्त मंत्री ने कहा कि विदेशी छात्रों के लिए Study In India प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे. साथ ही स्टार्ट-अप के लिए TV चैनल शुरू करेंगे.
#BudgetWithZEE | अबतक 35 करोड़ LED बल्ब बांटे गए: वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman#Budget2019 #UnionBudget2019 @AnilSinghviZEE @kunalsaraogi @iamrakeshbansal @Vishvesh03 @kiran_jadhav_ @SandeepKrJainTS @ashumadan4 @sanjiv_bhasin @Ajay_Bagga pic.twitter.com/iI9H4WgjLR
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2019
12.10 बजे
हर घर नल, हर घर जल
वित्त मंत्री ने कहा कि 2024 तक हर घर में नल, जल पहुंचाने का लक्ष्य है. साथ ही इस्तेमाल किए गए पानी का इस्तेमाल खेती में किया जाएगा.
मेक इन इंडिया
हम मेक इन इंडिया के माध्यम से स्वदेशी को बढ़ावा दे रहे हैं. इसके अतिरिक्त हमारी सरकार देश को आधुनिक बनाने की दिशा में भी कार्य कर रही है, जिसमें 657 किमी मेट्रो रूट को चालू किया गया है, जबकि 300 किमी नए मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है.
राष्ट्रीय सुरक्षा
भारत के लोगों ने हमारे देश के बेहतर भविष्य के लिए अपने दो लक्ष्यों को स्वीकृति दी है. एक, राष्ट्रीय सुरक्षा और दूसरा, आर्थिक विकास.
डिजिटल साक्षर गांव
दो करोड़ गांव डिजिटल साक्षर बने हैं. 5.6 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं. 2014 से 9.6 करोड़ शौचालय बने हैं.
12.04 बजे
बजट भाषण के दौरान शेेयर बाजार दिन के निचले स्तर पर आ गया.
#MarketUpdate | बाजार दिन के निचले स्तर पर.. #BudgetWithZEE #Budget2019 pic.twitter.com/tTwHPjcErO
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2019
12.01 बजे
वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार नेशनल एजुकेशन पॉलिसी का प्रस्ताव करती है ताकि भारतीय एजुकेशन सिस्टम ग्लोबल स्टैंडर्ड का बन सके.
11.58 बजे
गांव में कचरा प्रबंधन
वित्त मंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान से जनता को काफी फायदा हुआ है. खासकर वातावरण का प्रदूषण खत्म हुआ है और लोगों की सेहत में सुधार हुआ है. करीब 9.6 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं. अब हर गांव में कचरा प्रबंधन का इंतजाम होगा.
11.55 बजे
'Gandhipedia'
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आधारित 'Gandhipedia' का विकास किया जा रहा है.
11.53 बजे
किसानों की आय दोगुना करने का प्लान
> कृषि इंफ्रा पर बड़ा खर्च करेंगे
> कृषि इंफ्रा में निजी निवेश बढ़ाएंगे
> मछ्लीपालन, मछुआरों को कृषि में शामिल किया गया
> डेयरी इंफ्रा पर भी बड़ा खर्च करने की योजना
> किसानों को कुशल बनाने पर जोर देंगे
11.48 बजे
114 दिनों में घर बनेंगे
> अब सिर्फ 114 दिनों में घर बनेंगे, पहले 314 दिनों में बनते थे.
> 2022 तक हर ग्रामीण परिवार को बिजली, गैस कनेक्शन
> कार चलाने वालों के लिए खुशखबरी, इलेक्ट्रिक कार चलाने वालों को छूट दी जाएगी
> हम भारत को मोस्ट फेवरेट FDI देश बनाने की कोशिश कर रहे हैं
> सिंगल ब्रांड रिटेल में FDI नियम आसान करेंगे
#BudgetWithZEE | हम सिर्फ 114 दिनों में घर बनेंगे, पहले 314 दिनों में बनते थे: वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman#Budget2019 #UnionBudget2019 @AnilSinghviZEE @Vishvesh03 @kiran_jadhav_ @SandeepKrJainTS @ashumadan4 @sanjiv_bhasin @Ajay_Bagga pic.twitter.com/hkqC4zOBfi
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2019
11.44 बजे
गांव, गरीब, किसान पर खास फोकस
> प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 तक सबसे के लिए घर देने की योजना
> 54 करोड़ के घर मुहैया कराए गए
> 2022 तक 1.95 करोड़ आवास मुहैया कराने का प्रस्ताव
> 2022 तक हर घर में बिजली होगी
> गांव के हर परिवार को बिजली मिलेगी
> इन आवासों में शौचाल्य, बिजली और गैस की सुविधा होगी
(ग्राफिक्स : हितेंद्र तिवारी)
11.42 बजे
रेलवे में PPP
भारतीय रेल को बढ़ावा देने के लिए वित्तमंत्री ने PPP मॉडल पर काम करने का प्रस्ताव दिया.
आदर्श किराया कानून
वित्त मंत्री ने कहा कि लालफीताशाही को कम करेंगे, सरकारी प्रक्रिया सरल बनाएंगे.
उड़ान योजना
उड़ान योजना से छोटे शहर वायुमार्ग से जुड़े हैं. साथ ही सरकार की तरफ से नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड का ऐलान किया गया है. इसका इस्तेमाल रेलवे और बसों में किया जाएगा. इसे रूपे कार्ड की मदद से चलाया जा सकेगा, जिसमें बस का टिकट, पार्किंग का खर्चा, रेल का टिकट सभी एक साथ किया जा सकेगा. मीडिया, एविएशन और दूसरे क्षेत्रों में FDI का इन्वेस्टमेंट बढ़ाने पर काम करेंगे.
11.38 बजे
उज्ज्वला योजना
वित्त मंत्री ने कहा कि अंतरिक्ष कार्यक्रम, ब्लू इकोनॉमी, जल प्रबंधन, स्वस्थ समाज और नागरिकों को सुरक्षा जैसे मसले भी हमारे फोकस में होंगे. उज्ज्वला योजना की वजह से देश की महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिला है. हमने महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय बनवाएं हैं.
#BudgetWithZEE | 2022 तक हर ग्रामीण परिवार तक बिजली, गैस: वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman#Budget2019 #UnionBudget2019 @AnilSinghviZEE @Vishvesh03 @kiran_jadhav_ @SandeepKrJainTS @ashumadan4 @sanjiv_bhasin @Ajay_Bagga pic.twitter.com/n3XoqgKr71
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2019
11.34 बजे
वित्त मंत्री ने कहा कि सोशल इंटरप्राइजेज और वालेंट्री आर्गनाइजेशंस की लिस्टिंग के लिए प्लेटफॉर्म बनाएंगे ताकि वे इक्विटी, डेट व अन्य MF से पूंजी जुटा सकें.
11.30 बजे
वित्त मंत्री ने कहा कि 2018-19 में FDI फ्लो 54.2 अरब डॉलर रहा, जो बीते साल से 6 प्रतिशत अधिक है.
#BudgetWithZEE | 4 साल में गंगा पर कार्गो 4 गुना बढ़ेगा: वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman#Budget2019 #UnionBudget2019 @AnilSinghviZEE @Vishvesh03 @kiran_jadhav_ @SandeepKrJainTS @ashumadan4 @sanjiv_bhasin @Ajay_Bagga pic.twitter.com/3dOSQbsJmZ
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2019
11.28 बजे
नेशनल हाइवे प्रोग्राम को रीस्ट्रक्चर करेंगे
> रेलवे ट्रैक के लिए PPP मॉडल को मंजूरी
> 2030 तक रेलवे इंफ्रा के लिए 50 लाख करोड़ खर्च करेंगे
> 4 साल में गंगा पर कार्गो 4 गुणा बढ़ेगा
गैस ग्रिड बनाने का ऐलान
> साहेबगंज, हल्दिया में 2 ट्रमिनल बनेंगे
> पावर सेक्टर के लिए पैकेज का ऐलान
> पावर कनेक्टिविटी के लिए 'वन नेशन वन ग्रिड'
#BudgetWithZEE | केंद्र की ज़मीनों पर नागरिक सुविधाएं बनाने पर ज़ोर, एक देश एक ग्रिड बनाकर सबको बिजली देने का लक्ष्य: वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman#Budget2019 #UnionBudget2019 @AnilSinghviZEE @Vishvesh03 @kiran_jadhav_ @SandeepKrJainTS @ashumadan4 @sanjiv_bhasin @Ajay_Bagga pic.twitter.com/C89UGPAhi4
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2019
रेंटल हाउसिंग को आसान बनाने की योजना
> PSUs जमीनों का इस्तेमाल इंफ्रा के लिए होगा
> MSMEs के लिए पेमेंट प्लेटफॉर्म बनाएंगे
11.26 बजे
ऑटो सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान
> कर्ज लेकर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर ब्याज पर डेढ़ लाख रुपए की छूट मिलेगी.
> EV खरीदने पर सिर्फ 4% टैक्स
> इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर बड़ी छूट का ऐलान.
> EV वाहनों की खरीद पर छूट मिलेगी.
> इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर इंसेंटिव भी दिया जाएगा.
11.24 बजे
उन्होंने कहा कि अनाज एक्सपोर्ट के लिए 10 सूत्रीय योजना बनी है. इसमें आयुष्मान भारत, वाटर मैनेजमैंट, स्वच्छ भारत, नदियों की सफाई शामिल है. स्पेस प्रोग्राम और लोगों की सुरक्षा के लिए भी कार्यक्रम बनाया गया है.
11.23 बजे
निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतमाला प्रोजेक्ट से सड़कों के बेहतर विकास होगा. उड़ान स्कीम से छोटे शहरों को जोड़ा जा रहा है. भारतमाला प्रोजेक्ट से कारोबार में बढ़ोतरी होगी.
#BudgetWithZEE | 2030 तक रेलवे इंफ्रा पर ₹50 LK Cr खर्च करेंगे: वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman#Budget2019 #UnionBudget2019 @AnilSinghviZEE @kunalsaraogi @iamrakeshbansal @Vishvesh03 @kiran_jadhav_ @SandeepKrJainTS @ashumadan4 @sanjiv_bhasin @Ajay_Bagga pic.twitter.com/yYK7HtYThB
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2019
11.22 बजे
वित्त मंत्री ने कहा कि हम आर्थिक विकास बढ़ाने का काम कर रहे हैं, हमारा जोर रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर है. हम न्यू इंडिया की ओर बढ़ रहे हैं.
11.20 बजे
वित्त मंत्री ने कहा कि नौकरियों के लिए भी ज्यादा निवेश की जरूरत है.
11.17 बजे
उन्होंने कहा कि परचेजिंग पावर के हिसाब से भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है. हमने 5 साल में 1 लाख करोड़ डॉलर इकोनॉमी में जोड़े हें. साथ ही इंफ्रा, डिजिटल इकोनॉमी पर ज्यादा निवेश की जरूरत पर भी बल दिया.
11.13 बजे
वित्त मंत्री ने कहा कि FY20 तक 3 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था होगी. हम 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर की इकोनॉमी बन जाएंगे और पीएम मोदी के नेतृत्व में लक्ष्य हासिल करेंगे.
#BudgetWithZEE | UDAAN के जरिए छोटे शहरों में हवाई सेवा: वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman#Budget2019 #UnionBudget2019 @AnilSinghviZEE @kunalsaraogi @iamrakeshbansal @Vishvesh03 @kiran_jadhav_ @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/v1uwJs6Ys1
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2019
11.08 बजे
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य सार्थक है. हम मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिक के उद्देश्य पर चल रहे हैं, जो सच साबित होगा.
11.05 बजे
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 'परफॉर्म, रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' के सिद्धांत को पा लिया है. अब नए भारत की तस्वीर सच होगी.
11.02 बजे
वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू
11.00 बजे
लोकसभा की कार्यवाही शुरू. वित्त मंत्री के बजट भाषण से होगी शुरुआत.
10.50 बजे
केंद्रीय कैबिनेट ने Budget 2019 को मंजूरी दी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब अपना पहला बजट पेश करने के लिए तैयार हैं.
10.45 बजे
Budget 2019 की कॉपी संसद भवन लाई गई.
10.41 बजे
लोकसभा में कामकाज शुरू होने से पहले निर्मला सीतारमण के अभिभावक संसद भवन पहुंचे.
10.37 बजे
बजट पेश होने से पहले निफ्टी पर PSU बैंकों इंडेक्स पर मिलाजुला कारोबार हो रहा है. विश्लेषकों को उम्मीद है कि बैंक के पूंजीकरण के लिए 35 से 40 हजार करोड़ रुपए का आवंटन हो सकता है.
10.34 बजे
Budget 2019: इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा मिला तो इन शेयरों पर होगा निगेटिव असर
10.26 बजे
कैबिनेट बैठक जारी. बजट डॉक्युमेंट पर चर्चा. 11 बजे लोकसभा का सत्र शुरू होगा.
10.14 बजे
आम बजट 2019: पूरे साल के लिए नहीं होगा ये बजट, जानिए कब तक के लिए मिलेंगे पैसे
10.05 बजे
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम ने संकेत दिया है कि इस बार बजट भारतीय परंपरा के अनुसार पेश होगा. अब अंग्रेजों के ब्रीफकेस में बजट पेश करने की परंपरा खत्म होगी.
#BudgetWithZEE | वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman और MoS फाइनेंस #AnuragThakur संसद पहुंचे..
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2019
देखें लाइव 👉https://t.co/6CdaQWMiNR #UnionBudget2019 #Budget2019 pic.twitter.com/DSFo5nxE2F
10.00 बजे
वित्त मंत्री संसद भवन पहुंची. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बजट 2019 को मंजूरी के लिए रखा गया.
09.51 बजे
Budget 2019: निर्मला सीतारमण ने बदली परिपाटी, ब्रीफकेस की जगह लाल रंग के बैग में लाईं बजट दस्तावेज
09.47 बजे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी. इसे 'जी बिजनेस' चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. साथ ही जी बिजनेस की वेबसाइट Zeebiz.com पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
(ग्राफिक्स: हितेंद्र तिवारी)
09.41 बजे
Budget 2019: बजट में उपभोक्ताओं को मिल सकती है होम इंश्योरेंस से जुड़ी बड़ी राहत
09.33 बजे
Budget Expectations : किसान सम्मान निधि की रकम ₹6000 से बढ़ सकती है..
09.29 बजे
Budget 2019: हेल्थ केयर सेक्टर पर बजट में किया जाएगा फोकस, बढ़ सकता है आवंटन
09.23 बजे
सेंसेक्स ने 11 जून के बाद फिर 40 हजार का स्तर टच किया. बाजार की मजबूत शुरुआत, निफ्टी 11,966 सेंसेक्स 39,952 पर खुले.
09.16 बजे
वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर केंद्रीय बजट की कॉपी राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को सौंपी.
09.08 बजे
नई बात यह है कि इस बार बजट डॉक्युमेंट को ब्रीफकेस में नहीं बल्कि लाल रंग के कपड़े में रखा गया है.
09.03 बजे
निर्मला सीतारमण ने बजट डॉक्युमेंट शोकेस किया. उनके साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर व वित्त मंत्रालय के अन्य अफसर भी मौजूद थे.
#BudgetWithZEE | वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman राष्ट्रपति भवन के लिए निकलीं, इस बार #BudgetBriefcase के बजाय लाल कपड़े में बंद हैं बजट दस्तावेज
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2019
देखें लाइव 👉https://t.co/6CdaQWMiNR #UnionBudget2019 #Budget2019 pic.twitter.com/jyEEhXISMF
8.52 बजे
वित्त मंत्री नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय के दफ्तर पहुंचीं. यहां से वह राष्ट्रपति भवन जाएंगी.
08.41 बजे
वित्त मंत्री दिल्ली स्थित अपने आवास से वित्त मंत्रालय के दफ्तर के लिए रवाना. यहां होगा बजट ब्रीफकेस शोकेस.
08.33 बजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना को लेकर भी चर्चा है कि प्राइवेट अस्पतालों के लिए मेडिकल खर्च का दायरा बढ़ाया जा सकता है. प्राइवेट हॉस्पिटल देश के 70 फीसदी हिस्से में इलाज मुहैया करा रहे हैं.
08.23 बजे
भारत में जल संकट बढ़ रहा है. ऐसे में नजर जल शक्ति मंत्रालय पर भी है, जो पानी की कमी दूर करने के लिए कोई बड़ा प्लान पेश कर सकता है.
08.18 बजे
लोकसभा चुनाव के दौरान BJP ने वादा किया था कि वह किसानों की आय बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास करेगी.
08.13 बजे
साथ ही मिडल क्लास को टैक्स में राहत दी जा सकती है ताकि बाजार में कंज्मशन बढ़े.
08.04 बजे
सूत्रों के मुताबिक बजट पेश होने के बाद लोकसभा का कामकाज सोमवार तक के लिए स्थगित किया जा सकता है.
07.52 बजे
वित्त मंत्री लोकसभा में सरकार की पूंजीगत आय और पूंजीगत खर्च का ब्योरा पेश करेंगी.
07.40 बजे
Budget 2019 का यहां मिलेगा पूरा ब्योरा, हर पल का विश्लेषण. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी. इसे 'जी बिजनेस' चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. साथ ही जी बिजनेस की वेबसाइट Zeebiz.com पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
07.35 बजे
सूत्रों की मानें तो किसानों को खास तोहफे का भी ऐलान हो सकता है. किसान सम्मान निधि की रकम दोगुनी हो सकती है.
07.26 बजे
बजट ब्रीफकेस शोकेस के बाद वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से संसद में बजट पेश करने की मंजूरी लेंगी.
07.08 बजे
वित्त मंत्री कुछ ही देर में अपने घर से नॉर्थ ब्लॉक के लिए निकलेंगी. वहां बजट डॉक्युमेंट का शोकेस होगा. यह परंपरा है. हर साल बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्री बजट ब्रीफकेस का शोकेस करते हैं.
07.05 बजे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह पहला बजट हैैै. उन्होंने विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों से रायशुमारी के बाद यह बजट तैयार किया है.
टैक्स पेयर को उम्मीद
बजट से टैक्सपेयर को उम्मीद है कि टैक्स छूट बढ़ाई जाए, टैक्स स्लैब बदले, सेक्शन 80C की लिमिट बढ़े, LTCG टैक्स हटे, निवेश पर ज्यादा टैक्स छूट मिले, होम लोन का बोझ कम हो, कॉरपोरेट टैक्स घटाया जाए और कारोबार करना आसान बनाया जाए.
80C की निवेश पर छूट सीमा बढ़ेगी
सूत्रों के मुताबिक, सरकार टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है. सूत्रों की मानें तो सरकार आयकर अधिनियम के सेक्शन 80C की निवेश पर छूट सीमा को बढ़ा सकती है. अभी तक 80C के तहत 1 लाख 50 हजार रुपए के निवेश पर टैक्स छूट मिलती है. इसे बढ़ाकर 2 लाख रुपए किया जा सकता है.
रेलवे की सौगात
इस बजट 2019 में ट्रेनों की गति और बढ़ाने की बड़ी घोषणा हो सकती है. दरअसल, Railway मिनिस्ट्री 'मिशन रफ्तार' के तहत रेलगाड़ियों की गति को बढ़ाने पर काम कर रही है. रेलवे का प्रयास है कि प्रमुख रेल मार्गों पर रेलगाड़ियों की गति को 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ाया जाए. बजट में इस प्रोजेक्ट के लिए अच्छा पैसा दिए जाने की उम्मीद है.
01:18 PM IST