Budget 2019: हेल्थ केयर सेक्टर पर बजट में किया जाएगा फोकस, बढ़ सकता है आवंटन
Budget 2019: इस सेक्टर को लेकर सरकार आवंटन बढ़ा सकती है. यह उम्मीद की जा रही है कि हेल्थ इंश्योरेंस में जितनी पॉलिसी हैं उनको बढ़ावा देने के लिए टैक्स में थोड़ी छूट दी जा सकती है.
हेल्थ से जुड़े जो उपकरण या टेक्नोलॉजी यहां मंगाए जाते हैं, उन पर भी टैक्स छूट यानी आयात शुल्क में थोड़ी कमी की उम्मीद है. (जी बिजनेस)
हेल्थ से जुड़े जो उपकरण या टेक्नोलॉजी यहां मंगाए जाते हैं, उन पर भी टैक्स छूट यानी आयात शुल्क में थोड़ी कमी की उम्मीद है. (जी बिजनेस)
बजट कुछ ही घंटे में पेश होने वाला है. इस बार बजट में स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र यानी हेल्थ केयर सेक्टर पर सरकार का फोकस अधिक रह सकता है. इस सेक्टर को लेकर सरकार आवंटन बढ़ा सकती है. इसके अलावा यह उम्मीद की जा रही है कि हेल्थ इंश्योरेंस में जितनी पॉलिसी हैं उनको बढ़ावा देने के लिए टैक्स में थोड़ी छूट दी जा सकती है. हमने देखा था कि पिछले साल से लागू हुए आयुष्मान भारत को काफी बढ़ावा मिलता दिखा है. इसमें हर एक परिवार को पांच लाख रुपये तक का कवर मिलता है. इसे यहां से बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा जो हेल्थ से जुड़े उपकरण या टेक्नोलॉजी यहां मंगाए जाते हैं, उन पर भी टैक्स छूट यानी आयात शुल्क में थोड़ी कमी की उम्मीद की जा सकती है. साथ ही फार्मा का जो कच्चा माल होता है, उनके मैनुफैक्चरिंग के लिए एसईजेड यानी स्पेशल इकोनॉमिक जोन बनाए जाएं. इसके अलावा एक मांग हॉस्पिटल बनाने के लिए इन्फ्रा का दर्जा देने की रही है. इस पर भी खास फोकस रहेगा.
#HealthcareSector के लिए बजट में आवंटन 2-3 गुना तक बढ़ सकता है..
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2019
देखें लाइव 👉https://t.co/6CdaQWMiNR @AnilSinghviZEE @devanshiashar #BudgetWithZEE #UnionBudget2019 pic.twitter.com/YvhL51yDpG
बजट में एक बेहद खास मांग है बाहर से कराए गए आरएंडडी पर टैक्स छूट मिलना. दरअसल, इन हाउस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए तो सरकार की तरफ से टैक्स छूट मिलती है, लेकिन जब कंपनियां बाहर से आरएंडडी कराती हैं तो उस पर उन्हें टैक्स देना होता है. सरकार से इस बजट में इस मामले में खास उम्मीदें हैं.
09:33 AM IST