बजट 2019 LIVE Streaming : कहां और कैसे देखें FM निर्मला सीतारमण की स्पीच
Budget 2019 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी. यह उनका पहला बजट होगा. 'जी बिजनेस' ने आप तक बजट से जुड़ी हर वह काम की बात, जो आपकी जिंदगी पर असर डालेगी, को पहुंचाने के लिए खास इंतजाम किए हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह पहला बजट होगा. (Zee Business)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह पहला बजट होगा. (Zee Business)
Budget 2019 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी. यह उनका पहला बजट होगा. 'जी बिजनेस' ने आप तक बजट से जुड़ी हर वह काम की बात, जो आपकी जिंदगी पर असर डालेगी, को पहुंचाने के लिए खास इंतजाम किए हैं. आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह पहला बजट होगा. इसमें घरेलू महिलाओं, टैक्सपेयर से लेकर कारोबारी जगत को खास उम्मीदे हैं कि निर्मला सीतारमण टैक्स कम करेंगी और साथ ही कुछ नई सौगात भी देंगी.
ऐसे देखें LIVE Streaming
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे के करीब बजट पेश करेंगी. इसे जी बिजनेस चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. जी बिजनेस की वेबसाइट Zeebiz.com पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
जी बिजनेस LIVE Streaming देखें यहां
TRENDING NOW
बजट चर्चा 8 जुलाई से
संसद आम बजट पर 8 जुलाई से चर्चा शुरू कर सकती है. जबकि अनुदान मांगों पर मतदान 11 से 17 जुलाई के बीच हो सकता है. नरेंद्र मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी.
अनुदान मांगों पर मतदान 11 से 17 जुलाई के बीच
वित्त मंत्रालय के बजट डिविजन के मुताबिक चर्चा और 2019-20 के लिए अनुदान मांगों पर मतदान 11 से 17 जुलाई के बीच हो सकता है. बजट पर आम चर्चा आठ जुलाई को हो सकती है.
#Budget2019 को आसान भाषा में समझने के लिए देखिए ज़ी बिज़नेस..
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 4, 2019
#BudgetWithZEE #RajaaBetaa pic.twitter.com/oBw2O26ki1
भारत की जीडीपी 5.8 प्रतिशत
भारत की जीडीपी वित्त वर्ष 2019 की अंतिम तिमाही में फिसल कर 5.8 प्रतिशत हो गई, जो इसके पहले की तिमाही की 6.6 प्रतिशत से कम है. और साथ ही चीन की 6.4 प्रतिशत वृद्धि दर से भी कम है. खपत मांग और निवेश चक्र ऐसे समय में सरकार पर उच्च खर्च के लिए दबाव बना रहे हैं, जबकि राजस्व घट गया है. रोजगार सृजन नहीं हो रहा है और बेरोजगारी दर सर्वोच्च 6.1 प्रतिशत पर है.
07:27 PM IST