'नोटबंदी को लेकर गरीबों की सोच थी- मेरी तो बकरी मरी, लेकिन उनकी तो गायें गईं'
पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार सुब्रमण्यन ने हाल में लिए लेख में कहा कि नोटबंदी की गुत्थी का एक ही उत्तर है कि गरीब लोग अपनी मुश्किलों को नजरंअदाज करने को तैयार थे.
नीति आयोग के उपाध्यक्ष का कहना है कि नोटबंदी भ्रष्ट लोगों के खिलाफ थी (फोटो- जी न्यूज)
नीति आयोग के उपाध्यक्ष का कहना है कि नोटबंदी भ्रष्ट लोगों के खिलाफ थी (फोटो- जी न्यूज)
पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार सुब्रमण्यन ने हाल में लिए लेख में कहा कि नोटबंदी की गुत्थी का एक ही उत्तर है कि गरीब लोग अपनी मुश्किलों को नजरंअदाज करने को तैयार थे. वे यह जानते थे कि धनवान और गलत तरीके से संपत्ति प्राप्त करने वालों को ज्यादा मुश्किलें होगी. उन्होंने लिखा है, 'उनकी (गरीबों की) सोच थी कि मेरी तो बकरी गयी लेकिन उनकी तो गायें गईं.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काला धन, नकली मुद्रा और भ्रष्टाचार के खिलाफ 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से हटाने का फैसला किया था. सुब्रमण्यन की किताब ‘ऑफ काउंसल: द चैलेंजेज ऑफ द मोदी-जेटली इकोनॉमी’ जल्दी ही प्रकाशित होने वाली है. इस पुस्तक में नोटबंदी की आलोचना करते हुए इसे बहुत ही कठोर मौद्रिक झटका बताया है जिससे आर्थिक वृद्धि में गिरावट तेज हुई.
नीति आयोग के उपाध्यक्ष की सफाई
TRENDING NOW
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन से असहमति जताते हुए शुक्रवार को कहा कि नोटबंदी भ्रष्ट लोगों के खिलाफ थी, न कि उच्च वर्ग के. उद्योग मंडल सीआईआई के स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन के दौरान अलग से बातचीत में कुमार ने कहा, 'मैंने रिपोर्ट देखी है जिसमें सुब्रमणियम के हवाले से कहा गया है कि नोटबंदी उच्च वर्ग के खिलाफ थी. मुझे नहीं पता कि उन्होंने उच्च वर्ग शब्द का उपयोग क्यों किया. यह कदम उन लोगों के खिलाफ था, जिन्होंने भ्रष्ट और गलत तरीके से धन जमा करके रखा था.'
उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मेरे दोस्त अरविंद इन लोगों को देश के उच्च वर्ग के अंतर्गत रख रहे हैं, हालांकि मेरा मानना है कि इस देश का उच्च वर्ग ईमानदार, कड़ी मेहनत और कानून पालन करने वाला है.' इससे पहले, सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि सरकार पूरी आबादी के स्वास्थ्य संबंधी आंकड़े को डिजिटल रूप देना चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी तथा निजी क्षेत्र के अस्पतालों को आधुनिक प्रौद्योगिकी स्वीकार करने की जरूरत है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
08:08 PM IST