Wheat Price: 12 जुलाई को होगी ई-नीलामी, FCI बेचेगी 4.29 लाख टन गेहूं और 3.95 लाख टन चावल
Wheat Price in India: सरकार घरेलू आपूर्ति में सुधार और चावल, गेहूं और आटे (Atta) की खुदरा कीमत को नियंत्रित करने के लिए ओपन मार्केट सेल्स स्कीम (OMSS) के तहत थोक उपभोक्ताओं को एफसीआई भंडार से गेहूं (Wheat) और चावल (Rice) की बिक्री कर रही है.
5 जुलाई को नीलामी में 1.29 लाख टन गेहूं और 170 टन चावल की बिक्री. (Image- Freepik)
5 जुलाई को नीलामी में 1.29 लाख टन गेहूं और 170 टन चावल की बिक्री. (Image- Freepik)
Wheat Price in India: सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय खाद्य निगम (FCI) 12 जुलाई को होने वाली तीसरे चरण की ई-नीलामी (e-Auctions) में ‘बफर स्टॉक’ से थोक उपभोक्ताओं को 4.29 लाख टन गेहूं और 3.95 लाख टन चावल बेचेगा. सरकार घरेलू आपूर्ति में सुधार और चावल, गेहूं और आटे (Atta) की खुदरा कीमत को नियंत्रित करने के लिए ओपन मार्केट सेल्स स्कीम (OMSS) के तहत थोक उपभोक्ताओं को एफसीआई भंडार से गेहूं (Wheat) और चावल (Rice) की बिक्री कर रही है.
ई-नीलामी का टेंडर जारी
खाद्य मंत्रालय ने बयान में कहा कि FCI तीसरे चरण की ई-नीलामी में देशभर में 482 डिपो से 4.29 लाख टन गेहूं और 254 डिपो से 3.95 लाख टन चावल की बिक्री करेगा. बयान के अनुसार, एफसीआई (FCI) ने इस संबंध में टेंडर जारी की है. इच्छुक इकाइयां भविष्य में ई-नीलामी में भाग लेने के लिए खुद को लिस्ट कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- गाय का गोबर भी बना देगा लखपति, जानिए कैसे
1.29 लाख टन गेहूं और 170 टन चावल की बिक्री
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बयान के अनुसार, एफसीआई (FCI) साप्ताहिक ई-नीलामी में भाग लेने के लिए और ज्यादा छोटे और सीमांत उपयोगकर्ताओं को प्रोत्साहित कर रहा है, ताकि भंडार ज्यादा से ज्यादा वर्ग तक पहुंच सके. इससे पहले 5 जुलाई को हुई ई-नीलामी (e-Auction) में बोली लगाने वाले 1,337 बोलीदाताओं को 1.29 लाख टन गेहूं और 5 बोलीदाताओं को 170 टन चावल बेचा गया था.
मंत्रालय ने कहा, पूरे भारत में उचित और औसत गुणवत्ता (FAQ) वाले गेहूं के लिए रिजर्व प्राइस 2,150 रुपये प्रति क्विंटल के मुकाबले भारांश औसत बिक्री मूल्य 2,154.49 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि मानदंडों में कुछ छूट (URS) वाले गेहूं का भारांश औसत बिक्री मूल्य 2,125 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य के मुकाबले 2,132.40 रुपये प्रति क्विंटल था.
ये भी पढ़ें- Subsidy News: खेतों में बोरिंग करने पर मिलेगी 80% तक Subsidy, ऐसे करें Apply
चावल के लिए भारांश औसत बिक्री मूल्य 3,175.35 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि पूरे भारत में आरक्षित मूल्य 3,173 रुपये प्रति क्विंटल था. गेहूं की ई-नीलामी में भाग लेने के लिए भारत सरकार के गेहूं भंडार प्रबंधन पोर्टल में बोलीदाताओं द्वारा भंडार की घोषणा जरूरी कर दी गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:41 PM IST