Jul 7, 2023, 04:00 PM IST

गाय का गोबर भी बना देगा लखपति, जानिए कैसे

Sanjeet Kumar

गोबर से बनी चीजों की डिमांड बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है

गाय के गोबर का इस्तेमाल भी रसोई गैस से लेकर देसी खाद और जैव उर्वरक बनाने में किया जा रहा है

आप भी गाय पालते हैं तो इसके दूध के साथ-साथ गोबर और गौमूत्र को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं

गाय के गोबर से एक पेपर और कैरी बैग बनाए जा सकते हैं. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से जोड़कर लोगों को कई तरह के उत्पाद बनाने के लिए जागरूक भी किया जाता है

गाय के गोबर से  सुंगधवाली अगरबती भी बना सकते हैं. आप उसे केवल एक साधारण अगरबती बना सकते हैं

गोबर से बनी धूप की बाजार में काफी मांग है. इसे बनाने का प्रोसेस आसान है. कम लागत में यह बिजनेस घर से शुरू कर सकते हैं

आज भी गांव में घरों को गोबर से लेपने की चलन है. खादी ग्रामोद्योग ने गाय के गोबर से पेंट बनाया है. छत्तीसगढ़ के गौठानों में गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाए जा रहे हैं

जैविक खेती में गोबर से बना खाद का इस्तेमाल बहुत लाभकारी होता है. इससे फसल का उत्पादन ज्यादा होता और लागत भी कम आती है. इसलिए गोबर से खाद बनाया जा सकता है