Tomato Price Hike: यहां सरकारी राशन दुकानों पर 60 रुपये किलो मिलेगा Tomato, राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Tomato Price Hike: शहर की 82 फेयर प्राइस शॉप पर 60 रुपये प्रति किलो के भाव पर Tomato की बिक्री होगी. एक परिवार को प्रतिदिन 1किलो टमाटर मिलेगा.
एक दिन में मिलेगा 1 किलो टमाटर. (Image- Freepik)
एक दिन में मिलेगा 1 किलो टमाटर. (Image- Freepik)
Tomato Price Hike: टमाटर के आसमान छूते भाव (Tomato Prices) से लोगों को राहत देने के लिए तमिलनाडु सरकार ने फेयर प्राइस शॉप (Fair Price Shop) के जरिए के टमाटर की बिक्री शुरू की. शहर की 82 फेयर प्राइस शॉप पर 60 रुपये प्रति किलो के भाव पर Tomato की बिक्री होगी. सहकारिता मंत्री के आर पेरियाकरुप्पन ने कहा कि जरूरत पड़ने पर इस पहल को राज्य के अन्य हिस्सों में भी बढ़ाया जाएगा.
60 रुपये किलो मिलेगा टमाटर
उन्होंने कहा कि यह कदम चेन्नई, कोयंबटूर, सेलम, इरोड और वेल्लोर में पन्नई पसुमाई (फार्म फ्रेश) आउटलेट्स के अलावा 60 रुपये प्रति किलो पर टमाटर उपलब्ध कराना है. सचिवालय में सोमवार को मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में राशन की दुकानों के जरिये टमाटर को उपलब्ध कराने का फैसला किया गया.
ये भी पढ़ें- Business Idea: सर्दी, गर्मी हर मौसम में हिट है ये बिजनेस, हर महीने 1 लाख की कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साथ ही, मंत्री ने सहकारिता और बागवानी विभाग के अधिकारियों को टमाटर की खेती वाले क्षेत्रों की पहचान करने और पूरे तमिलनाडु में उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
110 रुपये किलो बिक रहा टमाटर
एक सूत्र के अनुसार, कोयम्बेडु थोक बाजार के टमाटर 110 रुपये प्रति किलोग्राम की खुदरा कीमत पर बेचा जा रहा था और शहर के कुछ इलाकों में कीमत अधिक थी. टमाटर के अलावा हरी मिर्च, लहसुन, धनिया और अदरक की कीमतें भी ऊंचाई पर हैं और इनके दाम 150 से 200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें- बकरी की ये 3 नस्लें आपको बना देगी मालामाल, हर महीने मोटा मुनाफा
एक दिन में मिलेगा 1 किलो टमाटर
सहकारिता विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि एक परिवार को प्रतिदिन 1 किलो टमाटर उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है. पहले चरण में, इसे उत्तरी चेन्नई में 32 स्थानों और मध्य और दक्षिण चेन्नई क्षेत्रों में 25 एफपी दुकानों पर बेचा जाएगा.
ये भी पढ़ें- Business Idea: कमाल का बिजनेस! सिर्फ ₹2.15 लाख लगाएं, करोड़पति बन जाएं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:44 PM IST