PM Kisan 15th Installment: कल जारी होगी 15वीं किस्त, Aadhaar से ऐसे चके करें स्टेटस
PM Kisan 15th Installment: कुल 8 करोड़ किसानों के खातों में कुल 18,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. योजना की शुरुआत के बाद से लाभार्थियों को ट्रांसफर की गई कुल राशि 2.80 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है.
(File Image)
(File Image)
PM Kisan 15th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार (15 नवंबर 2023) को 8 करोड़ किसानों को बड़ा तोहफा देंगे. पीएम मोदी बुधवार को झारखंड के खूंटी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Scheme) की 15वीं किस्त जारी करेंगे. कुल 8 करोड़ किसानों के खातों में कुल 18,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. योजना की शुरुआत के बाद से लाभार्थियों को ट्रांसफर की गई कुल राशि 2.80 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है. यह वित्तीय सहायता किसानों को उनकी कृषि और अन्य आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजनाओं में से एक है भारत सरकार की एक प्रमुख योजना, यह समावेशी और उत्पादक कृषि क्षेत्र के लिए नीतिगत कार्रवाई शुरू करने की भारत सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता का उदाहरण देती है. यह योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी. इसमें छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता दी जाती है. हर चार महीने में तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये DBT मोड के माध्यम से देश भर के किसान परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है.
ये भी पढ़ें- फसल और मिट्टी के लिए वरदान है समुद्री शैवाल से बना ये खाद, मिलेंगे दमदार फायदे
15वीं किस्त के लिए e-KYC जरूरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
15वीं किस्त जारी करने के लिए ईकेवाईसी और एक्टिव बैंक खातों के साथ आधार को जोड़ना यह सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य है ताकि किसान (PM Kisan) का लाभ वास्तविक लाभार्थियों को सीधे उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में बिचौलियों की भागीदारी के बिना जारी किया जाए.
Aadhaar नंबर से चेक करें स्टेटस
अगर आप पीएम किसान के लाभार्थी हैं तो आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर आधार कार्ड के जरिए अपना स्टेटस चेक सकते हैं. सबसे पहले PM Kisan की आधाकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. यहां फार्मर्स कॉर्नर में 'Know Your Status' पर क्लिक करें. यहां अपना आधार नंबर (Aadhaar Number) और इमेज कोड डालकर स्टेट चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Dividend Stocks: इस फार्मा कंपनी ने जारी किया 62.50% का दूसरा डिविडेंड, Q2 में मुनाफा ₹369 करोड़, जानिए रिकॉर्ड डेट
रजिस्ट्रेशन नंबर से भी चेक कर सकते हैं स्टेटस
लाभार्थी किसान अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए भी बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं. PM Kisan की वेबसाइट पर फार्मर्स कॉर्नर पर 'Know Your Status' पर क्लिक करें . इसके बाद नया पेज खुलेगा. यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद कैप्चा भरें. इसके बाद Get Data पर क्लिक करें. जिन किसानों का नाम लिस्ट में नहीं है वो अपनी eKYC, आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग, मोबाइल नंबर और एड्रेस आदि चेक कर लें.
ये भी पढ़ें- इंतजार खत्म! इस दिन खुलेगा Tata Technologies का IPO, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें
07:17 PM IST