Dividend Stocks: इस फार्मा कंपनी ने जारी किया 62.50% का दूसरा डिविडेंड, Q2 में 6 गुना बढ़ा मुनाफा, जानिए रिकॉर्ड डेट
Q2 Results: फार्मा कंपनी ने डिविडेंड के लिए 24 नवंबर रिकॉर्ड डेट फिक्स की है, जबकि निवेशकों को 1 दिसंबर 2023 से डिविडेंड मिलना शुरू हो जाएगा.
Natco Pharma: फार्मा कंपनी नैटको फार्मा (Natco Pharma) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के जुलाई-सितंबर तिमाही का नतीजा जारी कर दिया है. दूसरी तिमाही में नैटको फार्मा ने शानदार नतीजा दर्ज किया. फार्मा कंपनी का नेट प्रॉफिट 6 गुना बढ़कर ₹369 करोड़ रहा. जबकि कंपनी की आय 139 फीसदी बढ़कर 1031.4 करोड़ रुपये हो गई है. शानदार नतीजे के साथ ही कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड (Dividend Stocks) का तोहफा दिया.
62.50% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
नैटको फार्मा (Natco Pharma) ने नतीजे के साथ दूसरा अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. फार्मा कंपनी ने निवेशकों के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू पर 1.25 रुपये यानी 62.50 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए 24 नवंबर रिकॉर्ड डेट फिक्स की है, जबकि निवेशकों को 1 दिसंबर 2023 से डिविडेंड मिलना शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- इंतजार खत्म! इस दिन खुलेगा Tata Technologies का IPO, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें
कैसे रहे कंपनी के नतीजे?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नैटको फार्मा (Natco Pharma) ने 369 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. एक वर्ष पहले समान तिमाही में मुनाफा 56.8 करोड़ रुपये रहा था. दूसरी तिमाही में कंपनी के ऑपरेशन रेवेन्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ और यह 139 फीसदी बढ़ा. पिछले वर्ष समान तिमाही में रेवेन्यू 432.1 करोड़ रुपये रहा था.
ये भी पढ़ें- 6 महीने में 210% रिटर्न देने वाली कंपनी का रिजल्ट आया, Q2 में मुनाफा 27.33% बढ़ा
इस साल 43% से ज्यादा रिटर्न
इस साल नैटको फार्मा (Natco Pharma Share Price) के शेयर ने तगड़ा रिटर्न दिया है. इसमें 43 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. 6 महीने में शेयर 26 फीसदी से ज्यादा बढ़ा. जबकि एक वर्ष में रिटर्न 37 फीसदी रहा. हालांकि, एक महीने में शेयर का रिटर्न निगेटिव रहा.
07:24 PM IST