सीमेंट बनाने वाली इस कंपनी के निवेशकों के लिए अच्छी खबर! पेश किया अनुमान से बेहतर नतीजा, 700% डिविडेंड का एलान
Ultratech Q4 Results: चौथी तिमाही में Ultratech का कंसो मुनाफा 1667 करोड़ रुपये से बढ़कर 2258 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 70 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का भी एलान कर दिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Ultratech Q4 Results: सीमेंट बनाने वाली कंपनी अल्ट्राटेक के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने चौथी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चौथी तिमाही में Ultratech का कंसो मुनाफा 1667 करोड़ रुपये से बढ़कर 2258 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, कंपनी का कंसो आय भी 18662 करोड़ रुपये से बढ़कर 20419 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 70 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का भी एलान कर दिया है.
Ultratech ने पेश किया अनुमान से बेहतर नतीजा
Ultratech का FY24 की चौथी तिमाही में कंसो मुनाफा 1667 करोड़ रुपये से बढ़कर 2258 करोड़ रुपये हो गया है. इसके 2080 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था. वहीं, कंसो आय के 20,440 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया था, जो कि 18662 करोड़ रुपये से बढ़कर 20419 करोड़ रुपये हो गया.
अल्ट्राटेक का अन्य आय 11 फीसदी बढ़कर 136 करोड़ रुपये हो गया है. Q4 में कंपनी का वॉल्यूम ग्रोथ 11 फीसदी और FY24 में वॉल्यूम ग्रोथ 13 फीसदी रहा है और इस अवधि में EBITA मार्जिन भी 17.8 फीसदी से बढ़कर 20.1 फीसदी (YoY) हो गया है.
Ultratech Q4 Results Dividend Record Date
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सचेंज फाइलिंग को दी गई जानकारी के मुताबिक, Ultratech ने अपने निवेशकों के लिए 700 फीसदी डिविडेंड का एलान किया है. 10 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू के बदले कंपनी ने 70 रुपये डिविडेंड का एलान किया है. हालांकि, कंपनी की तरफ से रिकॉर्ड डेट और इश्यू डेट को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है.
Ultratech Share Price Today: शेयर में देखने को मिली तेजी
बाजार बंद होने के पहले आए अच्छे नतीजों का असर कंपनी के शेयर पर भी देखने को मिला. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान 283 अंक (2.93 फीसदी) उछलकर Ultratech के शेयर 9984 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने पिछले एक साल में 34 फीसदी और 6 महीने में करीब 18 फीसदी का रिटर्न दिया है.
09:56 PM IST