Tomato Price Hike: टमाटर की मेगा सेल! एक चौथाई कीमत पर होगी बिक्री, FREE में ऑनलाइन डिलीवरी भी
Tomato Price Hike: एनसीसीएफ स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में इस वीकेंड दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में टमाटर के वितरण के लिए एक मेगा सेल का आयोजन कर रहा है.
सस्ती दर पर आसान डिलीवरी के लिए अतिरिक्त व्यवस्था. (File Image)
सस्ती दर पर आसान डिलीवरी के लिए अतिरिक्त व्यवस्था. (File Image)
Tomato Price Hike: टमाटर की महंगाई से आम लोगों को राहत मिलेगी. सहकारी संस्था एनसीसीएफ (NCCF) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence day) पर टमाटर की बिक्री को लेकर प्लान बनाया है. स्वतंत्रता दिवस के दिन सस्ती दर पर आसान डिलीवरी के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.
उपभोक्ता मामले विभाग (DOCA) के निर्देशों के अनुसार एनसीसीएफ ने 14 जुलाई 2023 से रियायती कीमतों पर हाई क्वालिटी वाले टमाटरों का वितरण शुरू किया. फिलहाल कीमत 70 रुपये प्रति किलोग्राम तय है. एनसीसीएफ स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में इस वीकेंड यानी 12 से 13 अगस्त को दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में टमाटर के वितरण के लिए एक मेगा सेल का आयोजन कर रहा है.
ये भी पढ़ें- MCLR Hike: RBI ने नहीं बढ़ाया Interest Rate, इसके बावजूद 3 सरकारी ने बैंकों ने महंगा कर दिया लोन
TRENDING NOW
एनसीसीएफ वैन शनिवार (12 अगस्त 2023) को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों और नोएडा/ग्रेटर नोएडा में 15 चयनित स्थानों पर चलेंगी. इस मेगा सेल के साथ एनसीसीएफ (NCCF) दिल्ली और एनसीआर के हर कोने में सभी उपभोक्ताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है.
जीरो डिलीवरी चार्ज टमाटर की ऑनलाइ बिक्री
एनसीसीएफ (NCCF) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शून्य डिलीवरी शुल्क के साथ 70 रुपये में टमाटर की ऑनलाइन बिक्री के लिए ओएनडीसी के साथ साझेदारी की है. इस वीकेंड के दौरान ऑनलाइन सेल भी दोगुनी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- Cold Storage: इस बिजनेस के लिए किसानों को मिलेंगे ₹6.50 लाख
अब तक, एनसीसीएफ (NCCF) ने दिल्ली और एनसीआर, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कुल 9,38,862 किलोग्राम टमाटर वितरित किया है. टमाटर आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र के टमाटर उत्पादक क्षेत्रों के किसानों से खरीदे जाते हैं. उत्तर प्रदेश में वितरण के लिए टमाटर भी नेपाल के आयातकों से सप्लाई पर निर्भर है.
ये भी पढ़ें- खराब क्वालिटी प्रोडक्ट्स के आयात पर लगेगी लगाम, सरकार लगाएगी 60 Quality Control Orders, जानिए डीटेल्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:55 PM IST