IoTechWorld को IFFCO से 500 Agri Drones का ऑर्डर मिला, किसानों को होगा बड़ा फायदा
IFFCO की योजना नैनो यूरिया (Nano Urea) और नैरो डाइअमोनियम फॉस्फेट (DAP) के छिड़काव के लिए 2,500 कृषि-ड्रोन खरीदने की है. इफको का 5,000 ग्रामीण उद्यमियों को प्रशिक्षण देने का भी इरादा है.
ड्रोन के इस्तेमाल से समय और धन की होगी बचत. (File Image)
ड्रोन के इस्तेमाल से समय और धन की होगी बचत. (File Image)
krishi drone: कृषि-ड्रोन (Agri Drone) बनाने वाली कंपनी आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन (IoTechWorld Avigation) को अग्रणी सहकारी संस्था इफको (IFFCO) से 500 ड्रोन (Drones) की सप्लाई का ऑर्डर मिला है.इन ड्रोन का इस्तेमाल मुख्य रूप से नैनो लिक्विड यूरिया (Nano Liquid Urea) और डीएपी (Nano DAP) के छिड़काव के लिए किया जाएगा.
IFFCO खरीदेगा 2500 एग्री ड्रोन
भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लि. (IFFCO) की योजना नैनो यूरिया (Nano Urea) और नैरो डाइअमोनियम फॉस्फेट (DAP) के छिड़काव के लिए 2,500 कृषि-ड्रोन खरीदने की है. इफको का 5,000 ग्रामीण उद्यमियों को प्रशिक्षण देने का भी इरादा है. इन ग्रामीणों को ड्रोन के जरिए छिड़काव का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- आम, अमरूद छोड़िए! इस फल की खेती से बरसेगा पैसा
TRENDING NOW
IoTechWorld Avigation के को-फाउंडर अनूप उपाध्याय ने बयान मे कहा, कंपनी इफको (IFFCO) को दिसंबर, 2023 तक 500 ड्रोन की आपूर्ति करेगी. गुरुग्राम मुख्यालय वाली कंपनी देश की पहली डीजीसीए (DGCA) प्रकार के प्रमाणित ड्रोन ‘एग्रीबॉट’ (AGRIBOT) की मैन्युफैक्चरिंग करती है. आयोटेकवर्ल्ड को एग्री केमिकल कंपनी कंपनी धानुका एग्रीटेक का समर्थन हासिल है.
समय और धन की होगी बचत
AGRIBOT (krishi drone) को विशेष रूप से फर्टिलाइजर के लिए डिजाइन और प्रोग्राम किया गया है. कंपनी के अन्य को-फाउंडर दीपक भारद्वाज ने कहा, IFFCO से ऑर्डर एग्री-ड्रोन सेगमेंट में हमारी ताकत का प्रमाण है. उन्होंने कहा, ड्रोन के उपयोग से न केवल समय और धन की बचत होती है, बल्कि कृषि उत्पादकता भी बढ़ती है. इसके अलावा, फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव जैसी कृषि गतिविधियों में ड्रोन के उपयोग से किसानों के लिए स्वास्थ्य लाभ होता है.
ये भी पढ़ें- मालामाल कर देगी मुर्गे की ये नस्ल, होगी छप्परफाड़ कमाई
इफको (IFFCO) के अलावा, IoTechWorld Avigation ने एग्रोकेमिकल कंपनी Syngenta के साथ भी साझेदारी की है और देश के अलग-अलग हिस्सों में 17,000 किलोमीटर की ड्रोन यात्रा की है. कंपनी का लक्ष्य इस वित्त वर्ष में 3,000 से अधिक ड्रोन (Drone) बेचने का है और वह SAARC, दक्षिण पूर्व एशिया, लैटिन अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड आदि क्षेत्रों में निर्यात के अवसर भी तलाश रही है.
ये भी पढ़ें- 10 से 15 हजार रुपये किलो बिकता है इस फूल का तेल, यहां के किसानों को बना रहा मालामाल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:47 PM IST