उत्तराखंड में बढ़ेगा जड़ी-बूटी का उत्पादन, सरकार ने रोडमैप तैयार करने के लिए निर्देश
Herbal Production: उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने प्रदेश में जड़ी-बूटी के क्षेत्र में उत्पादन और रोजगार की असीम सम्भावनाओं को देखते हुए इसके विकास के लिए कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए हैं.
देश में जड़ी-बूटी का उत्पादन और मांग को देखते हुए रोडमैप तैयार की जाएगी. (Image- Freepik)
देश में जड़ी-बूटी का उत्पादन और मांग को देखते हुए रोडमैप तैयार की जाएगी. (Image- Freepik)
Herbal Production: किसानों की आमदनी बढ़ाने और जड़ी-बूटी की मांग को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने प्रदेश में जड़ी-बूटी के क्षेत्र में उत्पादन और रोजगार की असीम सम्भावनाओं को देखते हुए इसके विकास के लिए कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए हैं.
मुख्य सचिव ने सचिवालय में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में जड़ी-बूटी का उत्पादन (Herbal Production) और मांग को देखते हुए कार्ययोजना तैयार की जाए.
ये भी पढ़ें- जमीन नहीं हवा में उगाएं आलू, बंपर मुनाफा कमाएं
हर्बल प्रोडक्शन पर कोई प्रतिबंध नहीं
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मुख्य सचिव ने कहा कि कृषि, उद्यान एवं वन विभाग अपने अपने क्षेत्रों में ऐसी जड़ी-बूटियों को चिन्हित करें जिनकी बाजार में अत्यधिक मांग हैं और उनके उत्पादन और संग्रहण में किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि विभागों को इसके लिए अपनी अपनी भूमिका भी तय करनी होगी.
उत्पादन, संग्रहण और बाजार उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा. राज्य स्तर पर भी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन होगा. जो जनपद इस दिशा में अच्छा कार्य करेंगे, रैंकिंग कर सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Business Idea: लाख रुपये महीने कमाना है तो शुरू करें ₹1.50 लाख में ये बिजनेस, जबरदस्त है डिमांड
02:43 PM IST