Jun 6, 2023, 01:55 PM IST

जमीन नहीं हवा में उगाएं आलू, बंपर मुनाफा कमाएं

Sanjeet Kumar

एग्री सेक्टर में खेती की नई-नई तकनीकें आ रही हैं. इसी तरह एयरोपोनिक तकनीक के जरिए अब हवा में आलू उगाया जा रहा है

एयरोपोनिक्स वह तकनीक है, जिसमें पौधे से बिना मिट्टी के जरिए आलू को उगाया जाता है

इस तकनीक में बड़े-बड़े बॉक्सों में आलू के पौधों को लटका दिया जाता है और हर एक बॉक्स में पोषक तत्व और पानी डाला जाता है

इस तरह की तकनीक के उपयोग से पौधों की जड़ों में नमी बनी रहती है और थोड़े समय बाद आलू की पैदावार होती है

एयरोपोनिक तकनीक से आलू के पौधों की क्षमता बढ़ जाती है. इस तकनीक की मदद से आलू के एक पौधे से 70 आलू का उत्पादन हो सकेगा

एयरोपोनिक्स से आलू की पहली फसल उगने पर 70 से 80 दिन लगते हैं. इसके बाद यह खाने के लायक हो जाता है

इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें जगह की ज्यादा जरूरत नहीं होती है

एरोपोनिक तकनीक में आलू की खेती में मिट्टी के कारण होने वाले रोगों के लगने की संभावना कम रहती है, जिससे किसानों को नुकसान कम और मुनाफा ज्यादा होता है