इस कंपनी ने पेश किया पेटेंट वाला कीटनाशक टर्नर, फसल को दीमक से बचाने में मिलेगी मदद, किसानों की बढ़ेगी आय
Farmers News: टर्नर एक अभिनव व्यापक-स्पेक्ट्रम कीटनाशक है जो सफेद ग्रब और दीमक से बचाता है, जो भारतीय किसानों (Indian Farmers) के लिए एक बड़ी चुनौती रहे हैं.
Farmers News: इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड ने कई फसलों को दीमक (Termites) और सफेद ग्रब (White Grub) से बचाने के लिए एक नया पेटेंट वाला कीटनाशक ‘टर्नर’ (Turner) पेश किया है. एक बयान में कंपनी ने कहा कि टर्नर एक अभिनव व्यापक-स्पेक्ट्रम कीटनाशक है जो सफेद ग्रब और दीमक से बचाता है, जो भारतीय किसानों (Indian Farmers) के लिए एक बड़ी चुनौती रहे हैं. अपने प्रतिरोधी गुणों के साथ टर्नर किसानों के लिए इन कीड़ों से लड़ने के लिए एक बेहतर उपकरण बन जाएगा.
आईआईएल (इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड) के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अग्रवाल ने कहा, आईआईएल में, हम एक मजबूत रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम द्वारा संचालित हैं, जो नवीनतम वैश्विक प्रौद्योगिकियों को लाने और भारतीय किसानों की चुनौतियों का समाधान करने के लिए अभिनव और टिकाऊ समाधान पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में ऑर्डर मिलते ही रॉकेट हुआ ये स्टॉक, लगा 5% का अपर सर्किट, 1 साल में दिया 190% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि टर्नर (Turner) एक महत्वपूर्ण तकनीक है जो कीट प्रबंधन में आगे बढ़ने का वादा करती है. उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि टर्नर (Turner) बेहतर फसल के लिए प्रभावी सुरक्षा के माध्यम से किसानों को उनकी आय में सुधार करने में मदद करेगा.
इसके चोपानकी (राजस्थान), सांबा, उधमपुर (जम्मू- कश्मीर) और दहेज (गुजरात) में फॉर्मूलेशन केन्द्र हैं. इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्टेड है. 22 मार्च को शेयर 4.27 फीसदी की बढ़त के साथ 517.35 के स्तर पर है. कंपनी का मार्केट कैप 1,531.24 करोड़ रुपये है.
02:55 PM IST